Thursday, 29 January, 2026

जेईई-एडवांस्ड की टॉप-100 रैंक में हर तीसरा स्टूडेंट एलन से

ऑल इंडिया मेरिट की टॉप-30 रैंक में 10, टॉप-100 रैंक में 34 स्टूडेंट, एलन से 5571 स्टूडेंट क्वालीफाई
न्यूजवेव@ कोटा
जेईई-एडवांस्ड,2022 के रिजल्ट में ऑल इंडिया मेरिट सूत्री में टॉप-100 रैंक में हर तीसरा स्टूडेंट एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से चयनित हुआ। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन से टॉप-100 रैंक में 34 स्टूडेंट्स का चयन हुआ, जिसमें 29 क्लासरूम तथा 5 दूरस्थ शिक्षा में एलन से जुड़े हैं। ऑल इंडिया मेरिट सूची के टॉप-200 रैंक में 66, टॉप-500 में 160 तथा टॉप-1000 में 309 विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। इस वर्ष एलन के कुल 5571 स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस्ड की काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया है। इसमें 3910 क्लासरूम तथा 1661 दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थी हैं।
एलन के क्लासरूम स्टूडेंट माहित राजेश गढ़ीवाला ने 360 में से 285 अंक प्राप्त कर AIR-09 हासिल की। छात्र दिव्यांशु मालू को एआईआर-11 पर सफलता मिली। एलन के 10 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने आल इंडिया टॉप-30 में स्थान प्राप्त किया है। इसमें माहित और दिव्यांशु के साथ विशाल बायसानी ने AIR-13, अभिजीत आनन्द ने AIR-15, सक्षम राठी ने AIR-18, नव्य ने AIR-20, काव्य गुप्ता ने AIR-25, तेजस शर्मा ने AIR-27, आदित्य अभिषेक अग्रवाल ने AIR-28 और गीत सिंघी ने AIR-30 प्राप्त की है। छात्र अभिजित आनंद गुवाहाटी जोन टॉपर है। एलन के कनिष्क शर्मा ने AIR-58 प्राप्त कर आईआईटी कानपुर जोन टॉप किया है। एलन के रिलायबल डिवीजन के स्टूडेंट मयंक मोटवानी ने AIR-5 प्राप्त कर आईआईटी दिल्ली जोन में टॉप किया है।

(Visited 499 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा यूनिवर्सिटी में मिशन विकसित भारत- 2047 पर दो पुस्तकों का विमोचन

न्यूजवेव@कोटा  कोटा विश्वविद्यालय की स्वामी विवेकानन्द शोधपीठ एवं घुमन्तु जाति उत्थान न्यास जयपुर के संयुक्त …

error: Content is protected !!