Saturday, 21 September, 2024

जेईई-एडवांस्ड 2022 की कटऑफ में जबर्दस्त गिरावट

कटऑफ: 360 अंकों के पेपर में सामान्य वर्ग के छात्र को न्यूनतम 55 अंक, ओबीसी छात्र को 50 अंक और एससी, एसटी वर्ग के छात्र को मात्र 28 अंक प्राप्त होने पर क्वालिफाई घोषित कर दिया गया

न्यूजवेव@ नईदिल्ली
आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब जेईई-एडवांस्ड,2022 के रिजल्ट में सभी वर्गों की कटऑफ में जबर्दस्त गिरावट देखी गई। सामान्य वर्ग की कटआफ में 8 अंकों की गिरावट रही, जबकि ओबीसी व ईडब्ल्यूएस में 6 अंकों की गिरावट रही, एससी व एसटी वर्ग में 3 अंकों की गिरावट रही।
जेईई-एडवांस्ड,2022 में 360 अंकों के पेपर में सामान्य वर्ग की औसत कटऑफ गिरकर मात्र 55 अंक (15.28 %) रह गई, जबकि गत वर्ष सामान्य वर्ग की कटऑफ 63 थी। इसी तरह, ओबीसी-एनसीएल व सामान्य ईडब्ल्यूएस में कटऑफ 50 अंक (13.89 %) अंक रह गई, जो गत वर्ष 56 अंक थी। एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में इस वर्ष कटऑफ मात्र 28 अंक (7.78 %) रही जबकि गत वर्ष 31 अंक थी।
विशेषज्ञों ने बताया कि इससे पहले जेईई-एडवांस्ड,2020 में भी 396 अंकों के पेपर में सामान्य वर्ग की कटऑफ 69 अंक रही थी। ओबीसी व समान्य ईडब्ल्यूएस कटऑफ 62-62 अंक थी। लेकिन कटऑफ में इतनी गिरावट आ जाना आईआईटी संस्थानों की विश्व स्तरीय रैंंक को भी प्रभावित कर सकती है।
40,712 काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई
इस वर्ष 1,55,538 परीक्षार्थियों में से कुल 40,712 को काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है। जिसमें 34,196 छात्र एवं 6516 छात्राएं हैं। दिव्यांग वर्ग के 375 विद्यार्थी भी क्वालिफाई हुये हैं, जिनको आईआईटी में सीटें मिल जायेंगी। 145 विदेशी छात्र भी जेईई-एडवांस्ड में चयनित हुये हैं।
23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटें
इस वर्ष देश के 23 आईआईटी संस्थानों में बीटेक व बी आर्क सीटों की क्षमता 15,031 है। इसके अतिरिक्त 1567 सुपर न्यूमेररी सीटें छात्राओं के लिये आरक्षित होंगी। इस तरह जेईई-एडवांस्ड 2022 में क्वालिफाई हुये 40,712 विद्यार्थियों को 23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटों पर रैंक के अनुसार प्रवेश दिये जायेंगे।

(Visited 198 times, 1 visits today)

Check Also

देश के सभी विश्वविद्यालय आसपास के गांवों को गोद लेकर विकास करें

शोध रिपोर्ट : राजस्थान व हरियाणा के 10 विश्वविद्यालयों द्वारा गोद लिये 26 गांवों का …

error: Content is protected !!