गुड न्यूज : परीक्षार्थी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ पेपर दें क्योंकि इस वर्ष सलेक्शन के अवसर अधिक हैं
न्यूजवेव @ कोटा
रविवार 27 सितंबर को होने वाली जेईई-एडवांस्ड,2020 परीक्षा में इस वर्ष जेईई-मेन से चयनित कुल 1,60,864 ने पंजीयन करवाया है, जिसमें से कोरोना महामारी के कारण लगभग 1.50 लाख विद्यार्थी ही देश के 1150 परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर बेस्ड मोड में पेपर देंगे।
याद दिला दें कि इस वर्ष 23 आईआईटी की 14500 से अधिक बीटेक सीटों पर एडमिशन के लिये जोसा द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग की जायेगी। गत वर्ष 13604 सीटें आवंटित की गई थी। इस वर्ष करीब 1 हजार सीटें बढने तथा करीब 1 लाख परीक्षार्थी कम हो जानेे से सलेक्शन होने के अवसर बढ़ गये हैं।
हालांकि आईआईटी दिल्ली द्वारा आवेदन के समय जारी इंफोर्मेशन ब्रॉशर में आईआईटी में प्रवेश के लिये जो न्यूनतम अंक निर्धारित किये गये हैं, उसके अनुसार, सामान्य वर्ग (CRL) के लिये कुल न्यूनतम प्राप्तांक 35 प्रतिशत, OBC-NCL वर्ग के लिये 31.5 प्रतिशत तथा SC/ST वर्ग के लिये 17.5 व PWD वर्ग के लिये 5 प्रतिशत अंक हैं।
न्यूक्लियस एजुकेशन के निदेशक विशाल जोशी ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड,2019 में परीक्षार्थी कम होने से आईआईटी बोर्ड द्वारा एग्रीगेट कटऑफ कम कर दी गई थी। सामान्य वर्ग (CRL) के लिये न्यूनतम प्राप्तांक 25 प्रतिशत, OBC-NCL वर्ग के लिये 22.5 प्रतिशत तथा SC/ST वर्ग के लिये 12.5 प्रतिशत कर दिया गया था।
ऐसे में इस वर्ष परीक्षार्थी प्रत्येक सब्जेक्ट में न्यूनतम स्कोर 10 प्रतिशत लाने पर फोकस करें। एग्रीगेट कटऑफ सामान्य वर्ग के लिये 25 प्रतिशत, OBC के लिये 22.5 तथा SC,ST वर्ग के लिये 12.5 अथवा इससे भी कम रहने की उम्मीद है।
मेंटर विशाल जोशी ने कहा कि परीक्षार्थी कटऑफ से अनावश्यक चिंतित या भ्रमित नहीं होकर अपनी तैयारी एवं आत्मविश्वास के साथ पूरी एकाग्रता से पेपर दें। जेईई-एडवांस्ड,2020 से जुडी किसी भी सूचना या जानकारी के लिये अधिकृत वेबसाइट jeeadv.ac.in से प्रतिदिन अपडेट रहें।