Sunday, 28 April, 2024

नीट-यूजी में रेजोनेंस के 8 स्टूडेंट्स को 700 से अधिक मार्क्स

न्यूजवेव @कोटा
नीट-यूजी,2023 (NEET-UG) के रिजल्ट में रेजोनेंस (Resonance) के 8 क्लासरूम विद्यार्थियों ने 720 में से 700 से अधिक मार्क्स प्राप्त कर शीर्ष रैंक से सफलता प्राप्त की है। प्रबंध निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि नीट-यूजी की मेरिट सूची में टॉप-100 में 3 एवं टॉप-200 में 6 रैंक पर रेजोनेंस विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
रेसोबेस के क्लासरूम छात्र श्रीजन ने 720 में से 710 अंक प्राप्त कर एआईआर-60 हासिल की। ऑनलाइन क्लासरूम छात्र शिवम कुमार राय ने 705 अंकों से एआईआर-89 प्राप्त की है। रेजोबेस के क्लासरूम छात्र एजाज आर्यन जुमखान ने 705 अंकों से एआईआर-98 हासिल की। मेरिट सूची में शीर्ष रैंक पर सफल स्टूडेंट्स में सयाली सुनील महिंद्रा एआईआर 135, प्रांजल सिंह एआईआर-150 और अरमान मित्तल एआईआर-197 पर चयनित हुये। छात्र कृष्णा अग्रवाल और देव सिंघई ने 720 में से 700 अंक प्राप्त कर क्रमशः एआईआर-258 व 288 प्राप्त की।
जनरल-ईडब्ल्यूएस केटेगरी में प्रांजल सिंह ने 705 अंकों के साथ एआईआर-7 और कृष्णा अग्रवाल ने  700 अंकों के साथ एआईआर-14 हासिल की है। अभिनव सिंघानिया ने ईडब्ल्यूएस में एआईआर-60 प्राप्त की। इनके अतिरिक्त काशिका वेदवाल ने एससी केटेगरी में एआईआर-17 तथा मोहित कुमार ने एसटी कैटेगरी में एआईआर-65 प्राप्त की ।
इस शानदार सफलता पर संस्थान के कैंपस में सभी छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने जश्न मनाया। प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने सभी सफल छात्रों और उनके माता-पिता को बधाई देते हुये शानदार कॅरिअर के लिये कामना की।

(Visited 255 times, 1 visits today)

Check Also

हार न मानें बल्कि उससे सीख लेकर खुद को चुनौती दें और आगे बढ़ते जाएं – डॉ. गोस्वामी

मोटिवेशनल सेमिनार : मोशन एजुकेशन में जिला कलक्टर ने ली लाइव क्लास न्यूजवेव @कोटा जिला …

error: Content is protected !!