Friday, 4 October, 2024

नीट-यूजी में रेजोनेंस के 8 स्टूडेंट्स को 700 से अधिक मार्क्स

न्यूजवेव @कोटा
नीट-यूजी,2023 (NEET-UG) के रिजल्ट में रेजोनेंस (Resonance) के 8 क्लासरूम विद्यार्थियों ने 720 में से 700 से अधिक मार्क्स प्राप्त कर शीर्ष रैंक से सफलता प्राप्त की है। प्रबंध निदेशक आर. के. वर्मा ने बताया कि नीट-यूजी की मेरिट सूची में टॉप-100 में 3 एवं टॉप-200 में 6 रैंक पर रेजोनेंस विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
रेसोबेस के क्लासरूम छात्र श्रीजन ने 720 में से 710 अंक प्राप्त कर एआईआर-60 हासिल की। ऑनलाइन क्लासरूम छात्र शिवम कुमार राय ने 705 अंकों से एआईआर-89 प्राप्त की है। रेजोबेस के क्लासरूम छात्र एजाज आर्यन जुमखान ने 705 अंकों से एआईआर-98 हासिल की। मेरिट सूची में शीर्ष रैंक पर सफल स्टूडेंट्स में सयाली सुनील महिंद्रा एआईआर 135, प्रांजल सिंह एआईआर-150 और अरमान मित्तल एआईआर-197 पर चयनित हुये। छात्र कृष्णा अग्रवाल और देव सिंघई ने 720 में से 700 अंक प्राप्त कर क्रमशः एआईआर-258 व 288 प्राप्त की।
जनरल-ईडब्ल्यूएस केटेगरी में प्रांजल सिंह ने 705 अंकों के साथ एआईआर-7 और कृष्णा अग्रवाल ने  700 अंकों के साथ एआईआर-14 हासिल की है। अभिनव सिंघानिया ने ईडब्ल्यूएस में एआईआर-60 प्राप्त की। इनके अतिरिक्त काशिका वेदवाल ने एससी केटेगरी में एआईआर-17 तथा मोहित कुमार ने एसटी कैटेगरी में एआईआर-65 प्राप्त की ।
इस शानदार सफलता पर संस्थान के कैंपस में सभी छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने जश्न मनाया। प्रबंध निदेशक आरके वर्मा ने सभी सफल छात्रों और उनके माता-पिता को बधाई देते हुये शानदार कॅरिअर के लिये कामना की।

(Visited 276 times, 1 visits today)

Check Also

IIT, IIM की तर्ज पर देश में खुलेंगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अकाउंटिंग (IIA)

मोहनलाल सुखाड़िया विवि एवं इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन(IAA) की अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 150 रिसर्च पेपर प्रस्तुत …

error: Content is protected !!