Saturday, 8 November, 2025

ईसाई समुदाय द्वारा कैंडल मार्च से शहीदों को श्रद्धांजलि

न्यूजवेव कोटा

ईसाई समुदाय ने बुधवार को पुलवामा में शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुये रेलवे कॉलोनी स्थित ईसाई समाज के कब्रिस्तान से सुंदर नगर तक कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले समुदाय के लोगों ने सभी शहीद परिवारों को यह दुख सहने करने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से सामूहिक प्रार्थना की।

कैंडल मार्च में समाजसेविका सिंथिया मैसी, रोजलीन जोयल, जेरल्ड जोयल, जुलियस सेमुअल, फिलिप अंथोनी, सोफिया स्कूल टीचर एडिसन मैसी एवं विलियम डिमैलो सहित कई ईसाई नागरिकों ने भाग लिया।

(Visited 239 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा यूनिवर्सिटी ने सेबी से किया अनुबंध

विद्यार्थियों को सेबी से मान्यता प्राप्त इंटर्नशिप कोर्स करने से रोजगार का अवसर मिलेगा न्यूजवेव …

error: Content is protected !!