न्यूजवेव @ कोटा
ईसाई समुदाय ने बुधवार को पुलवामा में शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुये रेलवे कॉलोनी स्थित ईसाई समाज के कब्रिस्तान से सुंदर नगर तक कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले समुदाय के लोगों ने सभी शहीद परिवारों को यह दुख सहने करने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से सामूहिक प्रार्थना की।
कैंडल मार्च में समाजसेविका सिंथिया मैसी, रोजलीन जोयल, जेरल्ड जोयल, जुलियस सेमुअल, फिलिप अंथोनी, सोफिया स्कूल टीचर एडिसन मैसी एवं विलियम डिमैलो सहित कई ईसाई नागरिकों ने भाग लिया।
(Visited 230 times, 1 visits today)