सुविधा – शहीद परिवारों के विद्यार्थी 10 अप्रेल तक दे सकते हैं प्रेक्टिकल परीक्षा
न्यूजवेव@ नईदिल्ली
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने शहीद परिवारों के विद्यार्थियों हेतु विशेष रियायतों से संबंधित विशेष नोट जारी किया है। आतंकी हमले में शहीद हुए सशस्त्र सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों एवम अधिकारियों के पुत्र/पुत्रियों जो 10वीं एवं 12वीं बोर्ड मैं अध्ययनरत है, उनके लिए विशेष रियायतें जारी की है।
10वीं एवं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी यदि परीक्षा केंद्र परिवर्तित करना चाहें तो वर्तमान परीक्षा केंद्र के शहर में या किसी अन्य शहर में परीक्षा केंद्र परिवर्तित कर सकते हैं।
यदि किसी विद्यार्थी की विषय विशेष की प्रेक्टिकल परीक्षा छूट गई है,तो वह 10 अप्रैल से पूर्व छूट गई प्रायोगिक परीक्षा में पुनः भाग ले सकता है। यदि विद्यार्थी किसी विषय विशेष की परीक्षा निर्धारित दिन के अतिरिक्त किसी और दिन देना चाहता है तो दे सकता है।
28 फरवरी से पहले करें आवेदन
एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, शहीद परिवारों के विद्यार्थी विशेष रियायतो हेतु अपने स्कूल में आवेदन करें।स्कूल प्रशासन 28 फरवरी से पूर्व सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित करें ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सके।
News Wave Waves of News



