Monday, 13 January, 2025

कोटा गढ़ पैलेस में गूंजा हवेली संगीत

कोटा महाराव श्री बृजराज सिंह के 85वें जन्मदिन समारोह पर शास्त्रीय संगीत संध्या में पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे सहित देशभर के राजघरानों के सदस्यों ने शिरकत की

न्यूजवेव कोटा

कोटा महाराव श्री बृजराज सिंह का 85वां जन्मदिन गुरूवार 21 फरवरी को जगमगाते गढ़ पैलेस के भीम महल में पारंपरिक शास्त्रीय संगीत की सुमधुर धुनों के बीच सादगी से मनाया गया।

राव माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या में बनारस घराने के सुविख्यात गायक पद्मभूषण पं.राजन मिश्र व पं.साजन मिश्र ने कृष्णजन्म के ख्याल गायन ‘जसोमति झुलावै… ललना,पलना..’ की बंदिश के साथ महाराव को जन्मदिन पर संगीतमय बधाई दी। बंदिश को विस्तार देते हुये छोटा ख्याल त्रिताल में ‘अब हों लालन मैं कां….‘ सुनाया।
फाल्गुल माह की हवाओं में राग दरबारी में हवेली संगीत ‘गावत परम् मांगत परम् दिवरिका..’ एवं राग तैलंग में ‘मोहि तुम बिन कल ना पड़े सांवरा..’ जैसी पंक्तियां सुनाकर दोनो गायक कलाकारों ने पैलेस के समूचे सभागार को मधुर आलाप और तानों से अलंकृत कर दिया। दोनों भ्राता पं.राजन व पं.साजन ख्याल शैली से भारतीय संगीत को विश्वस्तरीय पहचान दे चुके हैं। उनकी बंदिशें सुनने के लिये कई ख्यात संगीतप्रेमी पहुंचे।

‘लावो री लावो मालिनियां…’ जैसी स्वर संगति में बनारस घराने के तबलावादक व हारमोनियम पर सुमित मिश्र के साथ कोटा की आस्था सक्सेना व सदाशिव गौतम ने तानपुरा पर संगत की।

‘परम सुख आनंद भयो..’
कर्णप्रिय राग-बिहाग सुनाने के बाद पं.मिश्र बंधुओं ने राग गावती में ‘परम सुख आनंद भयो..’ सुनाया, जिसमें श्रीकृष्ण जन्म का उल्लेख है। इसके पश्चात् छोटा ख्याल में त्रिताल के साथ उन्होंनेे ‘अबहूं लालन..मैैका..‘ सुनाकर समूचे वातावरण को संगीत की उंचाइयों से जोड़ दिया। दोनो मिश्र बंधु ने हिंदी फिल्म ‘सुरसंगम’ के भजन ‘धन्य भाग सेवा का अवसर पाया, चरण कमल की धूल बना मैं मोक्ष द्वारा तक आया..’ को राग भैरवी में सुनाकर समापन किया।


गढ़ पैलेस में रात तक चली भव्य शास्त्रीय संगीत संध्या में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व सांसद इज्जराज सिंह, विधायक कल्पना देवी व चंद्रकांता मेघवाल, श्रीराम रेयांस समूह से करूणा श्रीराम व श्रीराम रेयांस कोटा के हेड वीके जेटली, यूएसए से गिरिजा विजय सहित शहर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों व उद्यमियों ने शिरकत की।
कई राजघरानों के सदस्य कोटा आए
ट्रस्ट के क्यूरेेेटर आशुतोष दाधीच ने बताया कि महाराव श्री बृजराज सिंह के 85वें जन्मदिन पर विशेष अतिथियों मे बड़ौदा राजघराने से राजमाता, हिमाचल प्रदेश के पूर्व दरबार जयसिंह, जसपुर,छत्तीसगढ़ के पूर्व महाराव रणजीत सिंह, जोधपुर घराने के पूर्व महाराव दिलीप सिंह, झालावाड़ राजदरबार के चंद्रजीत सिंह सहित कई राजघरानों के सदस्य उन्हें बधाई देने के लिय कोटा पहुंचे। नरसिंहगढ़ राजघराने से गिरीरत्न सिंह सहित कई रियासतों से बधाई संदेश भेजे गए। समारोह में हाडौती के कई ठिकानेदारों के अलावा संगीत गुरू महेश शर्मा, सुधा अग्रवाल, संगीता सक्सेना देवेंद्र सक्सेना सहित कई संगीत प्रेमियों ने शिरकत की।

(Visited 710 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!