Monday, 13 January, 2025

मेड़तवाल (वैश्य) समाज का तीन दिवसीय अर्धकुंभ 24 जनवरी से

विराट परिचय सम्मेलन, मां फलौदी की भव्य चुनरी यात्रा, सामूहिक विवाह सम्मेलन, छप्पनभोग, बसंत पंचमी महोत्सव के लिये देशभर से श्रद्धालुओं का तीर्थनगरी खैराबाद में आना प्रारंभ।
न्यूजवेव@रामगंजमंडी/कोटा

अखिल भारतीय मेड़तवाल (वैश्य) समाज का तीन दिवसीय सामाजिक अर्धकुंभ 24 से 26 जनवरी तक खैराबादधाम में मनाया जायेगा। मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया, महामंत्री विष्णु प्रसाद करोड़िया व अर्धकुंभ संयोजक राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि 24 व 25 जनवरी को विराट युवक-युवती परिचय सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से 1200 से अधिक युवक-युवती शामिल होंगे।


परिचय सम्मेलन मेल-मिलाप समिति के प्रभारी गिरिराज जुलानिया जीरापुर एवं संगीता सर्राफ खिलचीपुर ने बताया कि 24 जनवरी प्रातः 9 बजे मेला मैदान के विशाल पांडाल में मां फलौदी के सम्मुख दीप प्रज्जवलन के साथ परिचय सम्मेलन प्रारंभ होगा, जिसमें युवक-युवती अपनी उम्र, गौत्र, शिक्षा, व्यवसाय, आय व जन्मकुंडली आदि के आधार पर जीवनसाथी चुनने के लिये परिचय देंगे। रात्रि में मेल-मिलाप समिति द्वारा युवक-युवतियों व अभिभावकों को आमने-सामने बिठाकर परिचय कराया जायेगा, जिससे उपयुक्त संबंध ढूंढने के लिये अगले दौर की बातचीत संभव हो सके। 25 जनवरी अपरान्ह 12 बजे तक परिचय सम्मेलन जारी रहेगा।
गुप्त नवरात्र के अवसर पर सिद्धपीठ खैराबादधाम स्थित मां फलौदी मंदिर परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिये पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री गोपालचंद गुप्ता बारवा वाले, भोपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है, इस यज्ञ के माध्यम से समाज के युवक-युवतियों द्वारा समाज में ही संबंध करने के लिये मनोकामना की जायेंगी।
मां फलैौदी की विशाल चुनरी यात्रा 25 को


अ.भा. महिला मंडल की अध्यक्ष ममता गुप्ता व महामंत्री मंजू गुप्ता ने बताया कि 25 जनवरी दोपहर 2 बजे मैला मैदान से मां फलौदी की भव्य कलश यात्रा एवं चुनरी मनोरथ यात्रा पीली ध्वजा के साथ प्रारंभ होगी। जिसमें बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालु एवं समाज की महिलायें पारंपरिक वेशभूषा एवं साफा पहनकर शामिल होंगी। इस पावन अवसर पर महिलायें 51 चुनरी एवं कलश आराध्यदेवी मां फलौदी को अर्पण करेंगी। उन्हांेने बताया कि अर्धकुंभ के अवसर पर मां फलौदी के दरबार में राधाकृष्ण की रास लीला मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें समाज की महिलाओें द्वारा सामूहिक गरबा रास भी किया जायेगा।
चुनरी यात्रा प्रभारी पुरूषोत्तम घाटिया, राधेश्याम गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष कैलाशचंद दलाल ने बताया कि इस पवित्र एवं भव्य आयोजन को लेकर महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह है। इस विशाल चुनरी व कलश यात्रा के स्वागत के लिये खैराबाद में विभिन्न पंचायतों द्वारा 21 स्वागत द्वार लगाये जा रहे हैं, जहां सैकडों श्रद्धालु पुष्पवर्षा करेंगे। अ.भा. नवयुवक संघ के अध्यक्ष सागर गोलू भंडारी एवं महामंत्री नीतेश गुप्ता ने बताया कि समाज के एतिहासिक अर्धकुंभ को सफल बनाने के लिये सभी पंचायतों से युवा सदस्य व्यवस्थाओं को संभालेंगे।
25 रात्रि में सामूहिक विवाह सम्मेलन
श्री फलौदी माता मंदिर व्यवस्था संयोजक मोहन लाल चौधरी ने बताया कि 25 जनवरी रात्रि में खैराबाद के मैला मैदान में विशाल पांडाल में मेडतवाल वैश्य समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। इसके लिये दिनेश गुप्ता गागोरनी वाले, इंदौर व बृजमोहन गुप्ता, सोयत प्रभारी होंगे। मूलचंद गुप्ता झालावाड, पुरूषोत्तम घाटिया बकानी एवं राधेश्याम गुप्ता मंडावर वाले विवाह सामग्री प्रबंधन प्रभारी होंगे।
विराट बसंत पंचमी महोत्सव 26 को


कुलदेवी मां फलौदी का प्राकट्य दिवस विराट बसंत पंचमी महोत्सव के रूप में 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा। मां फलौदी की दिव्य प्रतिमा को गर्भगृह से बाहर सिंहासन पर विराजित किया जायेगा। इस सामाजिक अर्धकुंभ में मंदिर परिसर की विशेष सजावट की गई है। शुभ मुहुर्त के अनुसार, आराध्य देवी के सम्मुख स्वर्णकलश, चांदी के चंवर, छड़ी, हार माला के साथ मंदिर परिसर में सैकडों श्रद्धालु बडी आरती में शामिल होंगे। समाज के उपाध्यक्ष पार्षद जगदीश गुप्ता एमआरएफ व सहमंत्री अशोक बबलू गुप्ता अकलेरा ने बताया कि दर्शन व्यवस्था के लिये समाजबंधु कतारों में खडे़ रहेंगे। बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं को मां फलौदी के श्रीचरणों में चंदन-केसर की उबटन से सेवा करने करने का अवसर मिलता है।
26 को अमृत महोत्सव तिरंगा झंडारोहण भी
पूर्व महामंत्री भंवरलाल सिंगी एवं पूर्व कोषाध्यक्ष बालमुकुंद थानेदार ने बताया कि बसंत पंचमी महोत्सव पर 26 जनवरी को प्रातः श्री फलौदी सेवा सदन में अमृत महोत्सव झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी समाजबंधु शामिल होकर सामूहिक राष्ट्रगान करेंगे। समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र फोफलिया सुनेल, पुष्पा गुप्ता ब्यावरा एवं बृजकिशोर पटेल खुजनेर इसके प्रभारी होंगे। छप्पनभोग व्यवस्था के लिये सेेठ मोहनदास करोडिया एवं कैलाश नारायण गुप्ता होंगे। महाप्रसादी के लिये सहमंत्री पुरूषोत्तम गुप्ता गुड्डा भाई खैराबाद व दिलीप गुप्ता जुल्मी तथा जगदीश गुप्ता, इंदौर व अशोक गुप्ता भगत, पचोर प्रसादी वितरण व्यवस्था देखेंगे।
द्वादशवर्षीय मेले जैसा उल्लास
मेडतवाल वैश्य समाज रामगंजमंडी के अध्यक्ष रामदयाल गुप्ता, रामगोपाल नेताजी, रामेश्वर गुप्ता रटलाई वाले, कन्हैयालाल गुप्ता, राजेंद्र बोबस, योगेश दलाल ने बताया कि बसंत पचंती महोत्सव पर सामाजिक व धार्मिक अर्धकुम्भ में भाग लेने के लिये राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित 7 राज्यों से हजारों श्रद्धालु तीर्थनगरी आ रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में द्वादशवर्षीय मेले जैसा उत्सवी महौल है। बाहर से आने वाले युवक-युवतियां एवं अभिभावकों के लिये श्रीफलौदी सेवा सदन, मंदिर परिसर, रामगंजमंडी एवं खैराबाद में विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं में व्यवस्था की जा रही है।

(Visited 260 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!