Monday, 13 January, 2025

हाड़ौती में 50 फीसदी ओरल कैंसर का कारण है-तंबाकू

मुख्य चिकित्सा विभाग व स्वास्थ्य सेवा संस्था ने निकाली जागरूकता रैली, जेके लोन में 50  परिजनों ने तम्बाकू छोडने का संकल्प किया

न्यूजवेव कोटा
अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग कोटा एवं स्वास्थ्य सेवा संस्था ने शुक्रवार सुबह जे.के. लोन अस्पताल से सी.वी. गार्डन तक तंबाकू मुक्त समाज के लिये जागरूकता रैली निकाली। स्वास्थ्य सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ. टी.सी. आचार्य एवं सचिव डॉ. सुरेश पांडेय ने बताया कि जे.के.लोन मातृ शिशु चिकित्सालय परिसर में मौजूद लगभग 50 मरीजों के परिजनों ने तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट व गुटखा छोड़ने का संकल्प लियाा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन वासुदेव मालावत ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। सी.वी.गार्डन में तंबाकू सेवन के रोकथाम पर परिचर्चा हुई। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि हाडौती में गुटखा व तंबाकू सेवन से 50 प्रतिशत से अधिक रोगी मुख कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। महिलाओं में तंबाकू के सेवन से गर्भपात या नवजात शिशु में जन्मजात विकार पैदा हो सकते हैं। तंबाकू के साथ चूना दबाकर बच्चे खेलते है जिससे चूना उनकी आंखों में चला जाता है। इससे आंखों की रोशनी हमेशा के लिये जा सकती है

प्रतिवर्ष 70 लाख से अधिक लोगों की मौत

चिकित्सकों ने बताया कि बीडी या सिगरेट पीने से स्वयं के साथ पास बैठे व्यक्तियों को पेसिव स्मोकिंग के जरिये नुकसान पहुंचता है। डॉ.आचार्य व डॉ.पांडेय ने कहा कि दुनिया में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से प्रतिवर्ष 70 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। इसके बावजूद नागरिक, युवा व बच्चे भी जानलेवा तंबाकू की लत के शिकार हो रहे हैं। तंबाकू, गुटखा एवं धूम्रपान से मुंह, फेफड़े, आंतों व पेशाब की नली में कैंसर, ह्नदय रोग, स्ट्रोक, अल्सर, दमा, डिप्रेशन जैसी बीमारियां हो रही है।

परिचर्चा में डॉ. टी.सी. आचार्य, डॉ. सुरेश पांडेय, डॉ. आर.के. गुलाटी, डॉ.अविनाश बंसल, डॉ.एकात्म गुप्ता, डॉ.आर.वी. गुप्ता, डॉ. मुकेश दाघीच, डॉ.सलोदिया, डॉ.रमाकांत, समाजसेवी जी.डी. पटेल, डीटीओ डॉ. आर.सी. मीणा, डॉ. जे.के.बरथूनिया, नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल कस्तूरचन्द मेघवाल एवं टी.बी. व मलेरिया विभाग के अधिकारियों नेे विचार रखे।

(Visited 249 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

error: Content is protected !!