Saturday, 22 November, 2025

शेखावटी साहित्य संगम में ‘सशक्त भारत‘ थीम पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

न्यूजवेव@ सीकर
शेखावटी साहित्य संगम के पहले दिन शुक्रवार को सीकर व आसपास के विभिन्न विद्यालयों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी दीपिका शर्मा ने बताया कि ‘सशक्त भारत‘ थीम पर प्रतिभागियों ने सारगर्भित पोस्टर बनाय।
प्रतियोगिता में वर्धमान विद्या विहार, सोफिया स्कूल, गुलाबी देवी विद्यालय सहित 13 विद्यालयों के 85 विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा-6 से 8वीं एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा-9 से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल रहे।
प्रतिभागियों ने सशक्त भारत थीम के अंतर्गत जी-20,पर्यावरण संतुलन, स्वच्छ भारत, सामाजिक समरसता, सर्वधर्म समभाव, शास्त्रीय नृत्य आदि विषयों पर अपने भावों को सुंदर पोस्टर पर अभिवक्त किया। 2 घंटे की प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संगीता सुंडा, सहायक आचार्य,फतेहपुर राजकीय महाविद्यालय, रक्षा दोदराजका,अधिवक्ता परिषद उपाध्यक्ष, सीकर, अभिलाषा जोशी,हिन्दी व्याख्याता कृष्णा महाविद्यालय सीकर शामिल रहे। जिन्होंने पोस्टर प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्राची को प्रथम, योगिता को द्वितीय एवं कनक जांगिड़ को तृतीय विजेता घोषित किया। इसी तरह, वरिष्ठ वर्ग मे पलक कुमावत प्रथम, चारु माथुर द्वितीय एवं सिद्धि सोढानी तृतीय विजेता रहीं।

(Visited 149 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!