Wednesday, 17 April, 2024

शिक्षाविद डॉ.मीनू माहेश्वरी गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित

न्यूजवेव @कोटा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह में कोटा विश्वविद्यालय की सह-आचार्य डॉ. मीनू माहेश्वरी को उच्च शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये मुख्य अतिथी नगरीय एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एवं जिला कलक्टर ओ पी बुनकर ने राजस्थान सरकार का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


डॉ.मीनू माहेश्वरी के विभिन्न इंटरनेशनल एवं नेशनल जर्नल्स में 110 रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए हैं। आपने अपने 95 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी प्रस्तुत किए हैं। उनकी कई पुस्तकें हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम में प्रकाशित हो चुकी है। उन्होंने कई पुस्तकों का संपादन भी किया है।
डॉ. माहेश्वरी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को एक प्रमुख रिसर्च प्रोजेक्ट पूरा करने पर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में वे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। एक शिक्षाविद के रूप में आप अनेक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, पी.एच.डी.कोर्स वर्क,रिफ्रेशर कोर्स में मुख्य वक्ता रही हैं। आपके कई बेस्ट रिसर्च पेपर को अवार्ड मिल चुके हैं। डॉ.माहेश्वरी इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल की सदस्य होने के साथ कोटा ब्रांच की महासचिव भी है।

(Visited 121 times, 1 visits today)

Check Also

नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में किया 30 यूनिट रक्तदान

थैलेसिमिया बच्चों के लिये स्कूल शिक्षकों ने पहली बार दिया रक्त न्यूजवेव@कोटा श्रीनाथपुरम-ए स्थित नारायणा …

error: Content is protected !!