Wednesday, 16 April, 2025

कोटा के रोवर सौरभ ‘एशिया पेसिफिक मेसेन्जर ऑफ पीस’ में

न्यूजवेव @ कोटा

विश्व स्काउट द्वारा 24 जून से 27 जून तक ‘एशिया पेसिफिक मेसेंजर ऑफ पीस’ की 10वी वर्षगांठ मनाई गयी। एशिया पेसिफिक रीजन द्वारा आयोजित वर्चुअल मेसेंजर ऑफ पीस की कॉन्फ्रेंस मे भारत स्काउट एंड गाइड व राजकीय कला महाविध्यालय कोटा के छात्र सीनियर रोवर सौरभ सोनी ने कोटा का प्रतिनिधित्व किया।
इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भारत, नेपाल, भूटान, सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया, थाईलेण्ड, बांग्लादेश, श्रीलंका, फिलीपींस, इन्डोनेशिया आदि देशो के 460 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। एमओपी सम्मेलन का उद्देश्य शांति के सक्रिय दूतो को एक फेलोशिप के लिए इकट्ठा करना रहा। उनकी उपलब्धियों को उद्देशयो के साथ एक मंच पर साझा करना है। सीनियर रोवर सौरभ सोनी ने बताया कि इससे पहले वह कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों मे कोटा का प्रतिनिधित्व कर चुके है। उनका मार्गदर्शन रोवर लीडर एल सी अग्रवाल कर रहे है। इस अवसर पर सीओ स्काउट प्रदीप चित्तौड़ा सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला आदि ने सौरभ को बधाई दी।

(Visited 318 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान की तीन पंचायतों में बर्तन बैंक की अनूठी शुरूआत

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा पर प्रदेश …

error: Content is protected !!