Thursday, 12 December, 2024

कोटा में 53 वर्षीय विष्णुप्रसाद की दूसरी बायपास सर्जरी कर जान बचाई

भारत विकास चिकित्सालय के कार्डियक सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा ने रीडू हार्ट सर्जरी की। अब तक 6 माह में 190 हार्ट सर्जरी की
न्यूजवेव कोटा
भारत विकास परिषद चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र ने तीन दिन में तीन हृ्दय रोगियों की जटिल सर्जरी कर जान बचाई, इनमें 2 रोगियों केे भामाशाह योजना में निःशुल्क ऑपरेशन किये गये।
भारत विकास परिषद चिकित्सालय के कार्डियक सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि भवानीमंडी के 53 वर्षीय विष्णुप्रसाद ने डेढ़ वर्ष पूर्व अहमदाबाद में हृ्दय की ओपन हार्ट बाईपास सर्जरी कराई थी। लेकिन सर्जरी के 4-5 माह बाद से उन्हें सांस लेने में तकलीफ व छाती में दर्द की शिकायत होने लगी।
उन्होंने दोबारा एंजियोग्राफी करवाई तो पता चला कि बाईपास वाली दो नसें दोबरा ब्लाक हो चुकी थी। जिन नसों में ब्लॉकेज था वहां छल्ला या स्टैंट डालना चुनौतीपूर्ण था। इसलिए उन्हें दोबारा बाईपास सर्जरी करवाने की सलाह दी गई। ग्राफ्ट फैल्योर हो जाने से दोबारा बाईपास करना जोखिमभरा था। लेकिन हृ्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ शर्मा ने उनका सफल ऑपरेशन किया। अब वह आईसीयू में सुरक्षित है। डॉ. शर्मा ने दावा किया कि कोटा में इस तरह का पहला रिडू हार्ट ऑपरेशन हुआ है।
जयपुर, उदयपुर से निराश मरीज की कोटा में हुई सर्जरी
इसी तरह स्टेशन डडवाड़ा की 56 वर्षीय मिथलेश कुमारी को मेजर हार्ट अटैक आया। अटैक के बाद उनका हार्ट केवल 25 प्रतिशत काम कर रहा था। उन्होंने जयपुर व उदयपुर में परामर्श लिया तो डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करने से इंकार कर दिया। इसके बाद भारत विकास चिकित्सालय, कोटा में दिखाया। यहां कार्डियक सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा व उनकी टीम ने वाल्व बदलकर बाईपास कर सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई।
30 वर्ष के युवा का 20 प्रतिशत धड़क रहा था दिल
भीलवाड़ा के 30 वर्षीय गगन प्रजापत को मेजर हार्ट अटैक हुआ। जिससे हार्ट 20 प्रतिशत काम कर रहा था। उसे लेने में बहुत दिक्कत होने लगी तो भारत विकास चिकित्सालय के कार्डियक सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा व उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन कर जान बचाई। गगन अब ठीक है और आईसीयू में भर्ती है।
भामाशाह येाजना में दो निशुल्क ऑपरेशन


भारत विकास परिषद चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के संरक्षक श्याम शर्मा, अध्यक्ष अरविन्द गोयल, सचिव डॉ. गिरीश शर्मा ने बताया कि तीन दिन में तीन सफल हार्ट ऑपरेशन किये गये है। इनमें से दो ऑपरेशन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क किये गए। उन्होंने बताया कि पिछले 180 दिनों में अस्पताल में 190 हार्ट सर्जरी की जा चुकी है। इसी तरह, प्रत्येक शुक्रवार को निशुल्क नेत्र ऑपरेशन भी किये जा रहे हैं। तीनों हृ्दय बाईपास सर्जरी में कार्डियक सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा, एनेस्थेटिक डॉ. प्रभा खत्री, डॉ. दीपक गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर डॉ. गौरव गुनावत एवं टीम का योगदान रहा।

(Visited 833 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!