Monday, 13 January, 2025

गरारा किए पानी से भी हो सकता है कोरोना टेस्ट- ICMR

न्यूजवेव @ नई दिल्ली

देश के सर्वोच्च चिकित्सा शोध संस्थान इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोविड-19 टेस्ट के लिए एक आसान और बेहतरीन टेस्ट का तरीका सुझाया है। इसकी वजह से सैंपल कलेक्शन में समय नहीं लगेगा।साथ ही रिजल्ट भी जल्दी आएगा।

ICMR ने कहा कि हम लोगों के गरारा (Gargle) किए हुए पानी का उपयोग टेस्ट सैंपल के तौर पर कर सकते हैं।नाक से स्वैब या मुंह सलाइवा का सैंपल लेने के बजाय गरारा किया हुआ पानी आसान सैंपल होगा। इसकी वजह से सैंपलिंग आसान होगी, रिजल्ट जल्दी आएगा और प्रशिक्षित चिकित्साकर्मियों को सैंपल कलेक्शन से हटाकर दूसरी जगह काम में लगाया जा सकता है।

ICMR ने हाल में एक स्टडी कर इस टेस्ट के तरीके की खोज की है। टेस्ट के इस तरीके की रिपोर्ट इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित भी हुई है।

(Visited 363 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!