Saturday, 5 July, 2025

भीलवाड़ा में सील किये दो निजी अस्पताल शाम को खुले

आईएमए ने मुख्यमंत्री से जनस्वास्थ्य के हित में स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया था, शाम को अस्पताल चालू किये गये
न्यूजवेव @ कोटा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की राजस्थान शाखा ने भीलवाड़ा में बिना सुनवाई किये दो निजी अस्पतालों के 150 बेड सीज कर देने पर कडा विरोध जताया। आईएमए की राजस्थान शाखा के अध्यक्ष डॉ.अशोक शारदा एवं सचिव डॉ.पी.सी.गर्ग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर मांग की कि दोनो अस्पतालों को बिना सुनवाई बंद करने पर मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री अपने स्तर पर संज्ञान लें।

Dr Ashok Sharda, President, IMA Rajasthan

इसके बाद सोमवार शाम को दोनो अस्पताल फिर से चालू कर दिये गये। जिला प्रशासन की इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही के विरोध में भीलवाड़ा में सभी निजी अस्पताल बन्द रहे, समूचे राजस्थान के चिकित्सकांे ने इसका पुरजोर विरोध किया।

 

दोनों अस्पतालों के पास फायर ऑडिट है
डॉ. शारदा ने कहा कि उक्त कार्यवाही में अग्निशमन की व्यवस्थाओं को आधार बनाया गया है, वह पूरी तरह बेबुनियाद हैं। क्योंकि इन अस्पतालों का फायर ऑडिट इसका प्रमाण है कि अस्पतालों में अग्निशमन की सभी व्यवस्थाएं माकूल हैं। आईएमए ने आरोप लगाया गया है कि अस्पतालों को सीज करने से पहले उन्हें न तो नोटिस दिया गया न ही सुधार का समय दिया गया। डॉ. शारदा ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव में राजस्थान के सभी शहरों में निजी अस्पतालों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसकी मुख्यमंत्री ने भी सराहना की है।

(Visited 357 times, 1 visits today)

Check Also

21 जून को होगा ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 12 स्थानों पर लगेगें योग शिविर न्यूजवेव@कोटा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस …

error: Content is protected !!