Monday, 13 January, 2025

कोटा को मिलेगी रनिंग डेस्टिनेशन की पहचान – ओम बिरला

5 जनवरी,2020 को तीसरी चम्बल चैलेंज अल्ट्रा मैराथन में 100 शहरों के 1000 रनर्स दौड़ेंगे। लोकसभा स्पीकर ने स्पर्धा के पोस्टर का विमोचन किया
न्यूजवेव कोटा
इनशेप रनर्स क्लब द्वारा आगामी 5 जनवरी 2020 को कोटा में तीसरी चम्बल चेलेंज अल्ट्रा मैराथन आयोजित की जायेगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को बिनानी सभागार में कहा कि कोटा में जल और जंगल दोनों वरदान है। इनसे यहां उद्योग व कोचिंग के साथ ही अब ईको टूरिज्म में नई संभावनायें जाग उठी है। अल्ट्रा मैराथन जैसी स्पर्धाओं से कोटा देश-विदेश में रनिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान बनायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्पर्धाओं से लोगों में सेहत के प्रति अवेयरनेस बढ रही है।

क्लब निदेशक अजय सेठी ने बताया कि तीसरी अल्ट्रा मैराथन 33, 50, 63 व 84 किलोमीटर की चार केटेगरी में होगी, जिसमें करीब 100 शहरों से 1000 से अधिक धावक भाग लेंगे। चम्बल चेलेंज का उद्देश्य चम्बल नदी की खूबसूरत प्राकृतिक चट्टानों, कराइयों और घने जंगल के मनोहारी दृश्य को धावकों के माध्यम से दुनियाभर में लोकप्रिय बनाना है। इस अल्ट्रा मैराथन में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के ऐसे धावक शामिल होंगे जो प्रोफेशनल नहीं है। इस आयोजन को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता मिल चुकी है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

इनशेप रनर्स क्लब के अध्यक्ष पंकज सेठी ने बताया कि 33 किमी, 50 किमी, 63 किमी व 84 किमी लंबी इस अल्ट्रा मैराथन के लिए 18 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिये गये। 33 किमी लंबी चम्बल राणा मैराथन के लिए 2500, 50 किमी लंबी चम्बल महाराणा मैराथन के लिए 3000, 63 किमी लंबी रारामूरी मैराथन के लिए 4000 एवं 84 किमी लंबी चम्बल रारामूरी एलीट अल्ट्रा मैराथन के लिए 5000 रु, पंजीयन शुल्क रहेगा। 30 सितंबर तक पंजीयन कराने पर शुल्क में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर तक हो सकेंगे।
चम्बल सलाम की उपाधि
क्लब के सचिव अविनाश बेदी ने बताया कि लगातार चार एडिशन में चारों श्रेणियों में अलग-अलग दौडने वाले धावक को चम्बल सलाम की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इस उपाधि में उसे एक विशेष मेडल दिया जाएगा, जिसमें उसे मनचाहा बिव नंबर मिल जाएगा। इस अल्ट्रा मैराथन को इंडियन कॉमरेड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्रीन वैली रिसोर्ट से शुरूआत
मीडिया प्रभारी सीए कुमार विकास जैन ने बताया कि 33 किमी लंबी अल्ट्रा मैराथन जवाहर सागर, 50 किमी लंबी अल्ट्रा मैराथन गरडिया महादेव के पास एवं 63 व 84 किमी लंबी अल्ट्रा मैराथन रावतभाटा रोड स्थित ग्रीन वैली रिसोर्ट से शुरू होगी, जो हैंगिंग ब्रिज, गरडिया महादेव, जवाहर सागर होते रावतभाटा स्थित आर्टिजन हॉस्टल पर समाप्त होगी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन व मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के डीसीएफ डॉ. टी. मोहनराज आदि मौजूद रहे।

(Visited 345 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!