Monday, 13 January, 2025

कक्षा-10 के आनंद ने यूएस में मैथ्स रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया

देश से इकलौते स्टूडेंट का पेपर इंटरनेशनल जर्नल आर्चीव डर मैथेमेटिक्स,स्विट्जरलैण्ड ने प्रकाशित किया
न्यूजवेव @ कोटा
दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल कोटा में कक्षा-10 के स्टूडेंट आनन्द ने अपना रिसर्च पेपर मैथेमेटिक्स फॉर-ऑन सम्स ऑफ पॉलिनोमियल टाइप एक्सेप्शनल यूनिट्स जेड-जेड’ को मैथेमेटिकल एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (MAA) में प्रस्तुत किया है।
इस टॉपिक पर देशभर के अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों में सिर्फ आनंद का चयन किया गया है। उसने रिसर्च पेपर पीएचडी कर रहे दो अन्य विद्यार्थी जैत्रा चट्टोपाध्याय एवं बिदिशा रॉय के साथ मिलकर तैयार किया । उसने रिसर्च पेपर प्रयागराज स्थित हरीशचंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर आर थंगादुराई की निर्देशन में पूरा किया। रिसर्च पेपर को इंटरनेशनल जर्नल अरचीव डर मैथेमेटिक, स्विट्जरलैण्ड द्वारा प्रकाशित किया गया है। साथ ही उसका एक अन्य रिसर्च पेपर ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ नंबर थ्योरी’ भी प्रीव्यू के लिए सबमिट है।
7वीं से खुद की थ्योरम लिखी
आनंद बचपन से प्रतिभावान विद्यार्थी रहा, मैथेमेटिक्स उसका पसंदीदा सब्जेक्ट है। महज सातवीं कक्षा से उसे मैथेमेटिक्स में खुद की थ्योरम लिखना शुरू कर दिया था। वो भविष्य में अपना कॅरियर मैथेमेटिक्स रिसर्च विशेषकर नंबर थ्योरी में बनाना चाहता है। आनंद की प्रतिभा को देखते हुए यूएस स्थित वर्जिनिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर केन ओनो ने उससे विशेष मुलाकात की और और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ ही उसके उत्सावर्द्धन के लिए आर्ट ऑफ प्रोब्लम सॉल्विंग (एओपीएस) का वूट प्रोग्राम उसे निशुल्क उपलब्ध कराया गया।
ओलंपियाड में जीते अवार्ड
आनंद साउथ ईस्ट एशियन मैथेमेटिकल ओलंपियाड, इरानियन ज्योमेट्री ओलंपियाड एवं थाईलैंड इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड में गोल्ड मैडल हासिल कर चुका है। इसके अलावा शेरीगिन ज्योमेट्री ओलंपियाड (रशिया) में ऑनरेबल मेंशन अवार्ड मिल चुका है। टूर्नामेंट ऑफ टाउंस (रशिया) में भी आनंद डिप्लोमा हासिल कर चुका है। वर्ष 2019 आरएमओ की परीक्षा में रीजनल टॉपर रहा है और फिलहाल इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड 2020 के लिए तैयारी रहा है। इसके साथ ही आनंद ने एनएमसी और एआईएमईआर में अपना पेपर प्रस्तुत किया हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कम्प्यूटर साइंस में प्रोफेशनल सर्टिफिकेट भी उसे मिल चुका है। आनन्द के पापा अनिल कुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जोधपुर में चीफ मैनेजर तथा मां माधुरी कुमारी गृहिणी हैं।

(Visited 387 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

error: Content is protected !!