Wednesday, 16 April, 2025

एपीएचओ-2022 में एलन स्टूडेंट्स ने जीते सिल्वर व ब्रांज मेडल

न्यूजवेव @कोटा
इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT) द्वारा 22 nd एशियन फिजिक्स ओलम्पियाड-2022 (APhO) का फाइनल 21 से 31 मई के बीच हुआ। फाइनल के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता साबित की है।


एलन निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि फाइनल एग्जाम में दिव्यांशु मालू ने सिल्वर मेडल, माहित गढ़िवाला व हर्ष जाखड़ ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किए हैं। ये तीनों कक्षा 12 में एलन के क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट्स हैं। कोविड के चलते इस वर्ष भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई। इसके तहत भारतीय टीम में शामिल सभी स्टूडेंट्स एचबीसीएसई व झुनझुनवाला कॉलेज घाटकोपर मुम्बई से परीक्षा में शामिल हुए।

(Visited 333 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान की तीन पंचायतों में बर्तन बैंक की अनूठी शुरूआत

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा पर प्रदेश …

error: Content is protected !!