न्यूजवेव @कोटा
इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT) द्वारा 22 nd एशियन फिजिक्स ओलम्पियाड-2022 (APhO) का फाइनल 21 से 31 मई के बीच हुआ। फाइनल के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता साबित की है।
एलन निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि फाइनल एग्जाम में दिव्यांशु मालू ने सिल्वर मेडल, माहित गढ़िवाला व हर्ष जाखड़ ने ब्रोंज मैडल प्राप्त किए हैं। ये तीनों कक्षा 12 में एलन के क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट्स हैं। कोविड के चलते इस वर्ष भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की गई। इसके तहत भारतीय टीम में शामिल सभी स्टूडेंट्स एचबीसीएसई व झुनझुनवाला कॉलेज घाटकोपर मुम्बई से परीक्षा में शामिल हुए।