Monday, 13 January, 2025

सुवि नेत्र चिकित्सालय राज्य कर्मचारियों के नेत्र ऑपरेशन के लिए अधिकृत

न्यूजवेेेव @ कोटा

सुवि नेत्र चिकित्सालय एवं लेसिक लेजर सेंटर, कोटा राज्य सरकार कर्मचारियों, पेंशनर्स के लिए 5 वर्ष के लिए अधिकृत हुआ है। सुवि नेत्र अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के नेत्र उपचार, नेत्र आपरेशन व बिलों के पुनर्भरण की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

निदेशक डाॅ. सुरेश पाण्डेय ने बताया कि सुवि नेत्र संस्थान में नेत्र इलाज, नेत्र आपरेशन (मोतियाबिंद, कालापानी, भेंगापन, नाखूना, रेटीना की बीमारियों, लेसिक लेज़र रिफ्रैक्टिव सर्जरी आदि) एवं नेत्र की सभी प्रकार की जांचों की समुचित व्यवस्था है। डाॅ. विदुषी पाण्डेय ने बताया की राज्य कर्मचारियों के अधिकृत होने से राज्य कर्मचारी व पेंशनर्स नेत्र उपचार एवं नेत्र आपरेशन की सुविधा प्राप्त कर लाभान्वित हो सकेगें।

(Visited 395 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!