नवाचारः 4 से 14 वर्ष के बच्चों के लिये लर्निंग टूल ‘इंटेली स्मार्ट बॉक्स’ लांच
न्यूजवेव@ कोटा
नौनिहाल बच्चों का ओवरऑल डेवलपमेंट करने के लिये मनपंसद एक्टिविटी के साथ लर्निंग टूल मिल जाये तो वे रूचि लेकर उत्साह से आगे बढ़ते हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के इंटेलीब्रेन डिवीजन ने इसी मनोविज्ञान पर आधारित एलन इंटेली स्मार्ट बॉक्स विकसित किया, जिसकी लॉचिंग गुरूवार को की गई।
शहर में जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में युवा समाजसेवी अमित धारीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, एडीआरएम मनोज जैन तथा एलन के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व बृजेश माहेश्वरी ने एलन इंटेली स्मार्ट बॉक्स किट की लॉंचिंग की। एडवांस लर्निंग टूल की यह सामग्री एलन इंटेलीब्रेन की वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन, फ्लिपकार्ट एवं अन्य नेटवर्क से बच्चों को उपलब्ध हो सकेगी।
एलन के केशव माहेश्वरी ने बताया कि इस कार्यक्रम को ‘E=mc2’ अर्थात् एजुकेशन= मैथेडोलॉजी व क्रिएटिविटी2 नाम दिया गया है। जिससे स्कूली शिक्षा के साथ बच्चे नवाचार करना भी सीखें। एलन इंटेलीब्रेन विभाग 4 से 14 साल तक के बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार पढ़ाई करवाने के लिये रिसर्च कर रहा है। विभाग की रिसर्च टीम ने कई रोचक प्रोग्राम्स व प्रोडक्ट तैयार किए हैं। ऐसे मॉडल्स से बच्चे खेलते हुये लर्निंग कर सकेंगे। यह थीम देश की नई शिक्षा नीति-2020 पर आधारित है।
एलन इंटेलीब्रेन की प्रोग्राम हेड चांदनी बंसल ने बताया कि ज्यादा समझने, ज्यादा सवाल पूछने, नई बातों को जानने की जिज्ञासा बच्चों का ओवरऑल डेवलमेंट करती है। उनमें लर्निंग स्किल पैदा होते हैं। हर एक्टिविटी बच्चों की मैमोरी व रिकॉल करने की क्षमता बढ़ाती है।
निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि एलन संस्थान देश की नई शिक्षा नीति के अनुसार लर्निंग पैटर्न में बदलाव करते हुये नवाचार कर रहा है। बच्चों के लिये रोचक वर्कबुक और एक्टिविटी बॉक्स तैयार किए गए हैं। इस अवसर पर आरटीयू के एसोसिएट डीन फैकल्टी अफेयर्स डॉ.दिनेश बिरला सहित कई शिक्षाविद्, स्कूलों के निदेशक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।