‘एक पहल’ : रामदुलारी जिंदल मैमोरियल एवं हैल्थ केअर सोसायटी एवं भारतीय शिशु अकादमी हाडौती शाखा द्वारा कोटा में उपयोगी कार्यशाला
न्यूजवेव @ कोटा
शहर में पहली बार विमंदित, स्लो लर्नर एवं सेलीब्रल पॉल्सी से ग्रसित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये आगामी 25 अगस्त (रविवार) को प्रातः 9 से 12 बजे तक ‘एक पहल’ कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें एक ही छत के नीचे कई विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क परामर्श देंगे।
रामदुलारी जिंदल मैमोरियल एवं हैल्थ केअर सोसायटी एवं भारतीय शिशु अकादमी हाडौती शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 9-ए तलवंडी स्थित श्रीजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में ‘सेंटर ऑफ होप’ नईदिल्ली के निदेशक डॉ. गौरव चड्डा मुख्य वक्ता होंगे जो परिवार में असामान्य बच्चों की सही देखभाल के लिये अभिभावकों को उपयोगी टिप्स देंगे।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.नीता जिंदल ने बताया कि निःशुल्क कार्यशाला के माध्यम से परिवार में डेढ वर्ष से 19 वर्ष की उम्र तक के असामान्य बच्चों की सही परवरिश करने के लिये माता-पिता, सेवाकर्मी एवं बच्चों को सही गाइडेंस दी जाएगी, जिससे उनकी शारीरिक व मानसिक विकास हो सके तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि विमंदित बच्चे कई बार उपेक्षा के शिकार होकर कुंठित हो जाते हैं अथवा शारीरिक शोषण के शिकार हो जाते हैं। अभिभावकों को बताया जाएगा कि उन्हें कैसे बचाया जा सकता है। निःशुल्क पंजीयन के लिये हेल्पलाइन नंबर 0744-2429905 तथा 7838442829 हैं।
ऐसे बच्चों के लिये उपयोगी टिप्स
इस कार्यशाला में धीमी गति से सीखने वाले, हाइपर एक्टिव बच्चे, चलने,बोलने, देखने व सुनने में असक्षम, शरीर के किसी अंग में कमजोरी, व्हील चेयर या बिस्तर पर निर्भर, अपने हाथ से भोजन लेने में असक्षम, दूसरों से बातचीत में असक्षम या अन्य ऐसी कोई परेशानी जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उनको अलग-अलग विशेषज्ञ वैज्ञानिक ढंग से निःशुल्क परामर्श, जांच व प्रशिक्षण देंगे।
10 से अधिक विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क परामर्श
श्रीजी हॉस्पीटल के सीईओ दीपक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यशाला में विमंदित बच्चों को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीता जिंदल, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विनीता गर्ग, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. वरूण मालू, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पवन, आहार विशेषज्ञ डॉ. अभिलाषा मंगल, फिजियो साइक्लोजिस्ट डॉ. पूर्ति शर्मा एवं स्पीच थेरेपिस्ट व ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट निःशुल्क परामर्श देंगे। ।
शहर काजी अनवार अहमद ने शहरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक विमंदित बच्चों को ‘एक पहल’ कार्यशाला में पहुंचाकर मानवसेवा में भागीदार बनें। इसमें चिकित्सक शहर के शिवालिक स्कूल, शिखर स्कूल व रावतभाटा से प्रयास स्कूल के विमंदित बच्चों की जांच, परामर्श व ट्रेनिंग निःशुल्क देंगे।