स्टेशन क्षेत्र में मदर टेरेसा निर्मल होम में शहरवासियों ने असहायों के बीच मनाई खुशियां
न्यूजवेव @ कोटा
परस्पर प्रेम और परोपकार की सौगात लिए स्टेशन क्षेत्र में माला रोड स्थित मदर टेरेसा निर्मल होम में 170 से अधिक विमंदित व असहाय महिला-पुरूषों ने धूमधाम से सामूहिक क्रिसमस पर्व मनाया। इस मौके पर स्टेशन क्षेत्र की ब्रह्मकुमारी प्रीति भावना सहित अन्य ने निर्मल होम पहंुचकर सिस्टर एवं विमंदितों को बधाई दी।
समाजसेवी पीके आहूजा ने बताया कि क्रिसमस पर्व पर खुशियों बांटने के लिए बडी संख्या में सभी धर्मों के शहरवासी विमंदितों के बीच आए और उन्हें टॉफियां व मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
कई स्कूली बच्चों ने यहां पहुंचकर हैप्पी क्रिसमस कहते हुए असहाय महिला-पुरूषों को फूल वितरित किए और उनके साथ झूमते हुए जश्न मनाया। कुछ बच्चे सांता बनकर आए और सबको टॉफियां खिलाई। सांताक्लोज बने बच्चों को देखकर असहाय चेहरों पर खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। पर्व के उल्लास से जगमग निर्मल होम परिसर में सुबह से समाजसेवियों का आवागमन जारी रहा। कुछ नागरिकों ने असहायों के लिए भोजन सामग्री हेतु सहायता भी पहुंचाई और उनका मनोबल बढ़ाया।