हैप्पीनेस सिटी टीम ने शहर एसपी को ज्ञापन सौंपा, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो
न्यूजवेव @ कोटा
हैप्पीनेस सिटी टीम ने बुधवार को शहर एसपी दीपक भार्गव को ज्ञापन देकर कोटा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग की है। टीम के सह-समन्वयक प्रणव मेहता ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न मार्गों तथा शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर तथा पिकनिक स्थलों पर कुछ दुपहिया तथा चारपहिया वाहन चालक शराब के नशे में तेज गति से वाहन चलाते हुये पाये गये हैं। उनकी लापरवाही पूर्ण ड्राइविंग से कई स्थानों पर निर्दोष नागरिक सडक दुर्घटनाओं की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो रहेे हैं।
शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि शहर पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है, इसमें शहर की स्वयंसेवी संस्थायें व नागरिक भी सहयोग करें। नये मोटर अधिनियम के तहत 1 सितंबर से शराब पीकर वाहन चालाने पर जुर्माना राशि 2 हजार से बढाकर 10 हजार रूपये कर दी गई है। इससे बचाव के लिये जन जागरूकता जरूरी है। प्रतिनिधीमंडल में हैप्पीनेस सिटी टीम के प्रणव भार्गव, नकुल सोनी, शुभम शर्मा, विभोर गर्ग, धनवंत लढ्डा, वैभव जोशी, हिमांशु शर्मा आदि शामिल रहे। उन्होंने बताया कि शिक्षा नगरी में डेढ़ लाख कोचिंग विद्यार्थियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाना प्रशासन व नागरिकों का दायित्व है। हैप्पीनेस सिटी टीम द्वारा शहर में खुशहाली के लिये निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।