‘डॉग हेंडलर’ के रूप में डिग्रीधारी युवा को मिलेगा 45 हजार रू. वेतन
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
आमतौर पर घरों की सुरक्षा के लिये पालतू कुत्ते रखे जाते हैं लेकिन आईआईटी, दिल्ली ने अपने सुरक्षा विभाग में कुत्ते की देखभाल करने के लिये ‘डॉग हेंडलर’ की नियुक्ति की है। इस इकलौते पद के लिये शुक्रवार को इंटरव्यू आयोजित किया गया। असिस्टेंट रजिस्ट्रार (कार्मिक सेल) के अनुसार, 21 से 35 वर्ष के शिक्षित युवा ही इसके लिये पात्र हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक समकक्ष योग्यताधारी ही ‘डॉग हेंडलर’ के लिये पात्र माने गये है।

खास बात यह कि कुत्ते को संभालने वाले ‘डॉग हेंडलर’ को संविदा आधार पर प्रतिमाह 45 हजार वेतन दिया जायेगा। फिलहाल नियुक्ति केवल तीन माह के लिये की गई है। आवश्यतानुसार अवधि आगे बढ़ा दी जायेगी। नियुक्ति शर्तों के अनुसार, अभ्यर्थी डॉग को टीका लगवाने तथा चिकित्सा सहायता दिलाने के अतिरिक्त खाद्य सामग्री खिलाने में दक्ष होना चाहिये। उसे किसी एनजीओ के साथ मिलकर कैम्पस के भीतर स्टेरलाइजेशन करना होगा। उसके पास चार पहिया वाहन होना जरूरी है। उसे डॉग को लाने ले जाने की ड्यूटी निभानी होगी। उसे हिंदी/इंग्लिश में बात करना आता हो। यह कैम्पस में 24 घंटे उपलब्ध बने रहने की ड्यूटी है।

News Wave Waves of News



