Monday, 13 January, 2025

राज्य के सभी 7 सेंटर के परीक्षार्थी अब आईआईटी दिल्ली जोन में

  • राजस्थान के सभी सेंटर्स आईआईटी मुंबई जोन से बदलकर दिल्ली जोन में जोडे़
  • इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड के लिए राज्य से 3 सेंटर पाली, भीलवाडा व टोंक हटाए
  • कोटा में नहीं खुला ऑनलाइन सेंटर, राज्य के 7 शहरों में 20 मई को परीक्षा

न्यूजवेव @ कोटा

आईआईटी संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने देश में 7 जोनल आईआईटी में शामिल ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के जोन में बदलाव किया है।

राजस्थान के सभी 7 शहरों के सेंटर्स इस वर्ष आईआईटी,दिल्ली जोन में शामिल कर दिए गए। आईआईटी, मुंबई जोन से राजस्थान के सेंटर्स हटा दिए गए हैं। जिससे अब राजस्थान का परीक्षार्थी आईआईटी मुंबई जोन टॉपर नहीं बन सकेगा

2017 की बात करें तो राज्य के 10 शहरों में जेईई-एडवांस्ड हुई थी। जिसमें 7 शहरों जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, भीलवाडा, पाली व टोंक के सेंटर्स एंव परीक्षार्थी आईआईटी मुंबई जोन में शामिल थे। शेष 3 शहर उदयपुर, अलवर व सीकर के परीक्षार्थी दिल्ली जोन में शामिल थे।

लेकिन आईआईटी बोर्ड ने राज्य के तीन शहरों भीलवाडा, पाली व टोंक शहरों से परीक्षा केंद्र हटा दिए हैं, जिससे इस वर्ष राज्य में 7 शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजेमेर, अलवर, सीकर, बीकानेर के सेंटर्स पर ही यह प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों की दृष्टि से सबसे बडा केंद्र होने के बावजूद कोटा में इसका ऑनलाइन सेंटर घोषित नहीं किया गया।

राज्यों के सेंटर्स परीक्षार्थी के अनुपात में क्यों नहीं

20 मई को होने वाली जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के सेंटर्स आईआईटी के 7 जोन में विभाजित किए गए हैं। जिसमें उत्तप्रदेश में सर्वाधिक 14 शहरों में सेंटर घोषित किए गए। केरल एवं महाराष्ट्र में 11-11 शहरों में परीक्षा केंद्र, आंध्रप्रदेश में 10, तमिलनाडु व तेलंगाना में 6-6 शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली व बिहार में 9-9 शहरों में परीक्षा केंद्र घोषित हुए, जबकि राजस्थान में जेईई-एडवांस्ड के लिए सर्वाधिक परीक्षार्थी होने के बावजूद 3 शहरों में सेंटर हटाकर केवल 7 शहरों में सेंटर्स घोषित किए गए।


केरल के 11 शहरों में सेंटर जबकि राजस्थान में सिर्फ 7 शहरों में

राज्य                कितने शहरों में सेंटर

उत्तरप्रदेश                14
तमिलनाडु/तेलंगाना 12
केरल                       11
महराष्ट्र                     11
आंध्रप्रदेश                10
दिल्ली                        9
बिहार                        9
राजस्थान                   7
गुजरात                      7

परीक्षा से पूर्व वेबसाइट अपडेट नहीं

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 20 मई को केवल ऑनलाइन मोड में हो रही है इसके बावजूद आईआईटी कानपुर ने अधिकृत वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर कई जानकारियां अपडेट नहीं की है। वेबसाइट पर दर्शाया जा रहा है कि जेईई-मेन से क्वालिफाई 2.24 लाख परीक्षार्थी जेईई-एडवांस्ड का पेपर देंगे, जबकि यहा संख्या बढाकर 2.31 लाख कर दी गई थीे। बाद में 9 मई तक केवल 1.64 लाख परीक्षार्थियों ने अपने रजिस्टेªशन करवाए हैं।

(Visited 216 times, 2 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!