निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी कॉलेज होंगे सहभागी
न्यूजवेव @ कोटा.
स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता अभियान के तहत लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति व मां भारती पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में महावीर नगर द्वितीय स्थित उत्कर्ष होम्योपैथिक क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर पर 2 से 9 फरवरी तक प्रातः 10 से 1 बजे सात दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर संयोजक दिनेश विजय ने बताया कि सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाली बीमारियों जैसे-सोरायसिस, गंजापन (बाल झड़ना ), एक्जीमा, सफेद दाग जैसे सभी पुराने त्वचा रोगों, सीलियक डिजीज (गेहूं से एलर्जी) के साथ ही अस्थमा, जोडों के रोग, माइग्रेन , थायराइड आदि क्रॉनिक बीमारियों के साथ ही खांसी, जुकाम, बुखार, वायरल इंफेक्शन सहित सभी प्रकार की मौसमी बीमारियों की भी कम्प्यूटर से जांच कर क्लासिकल होम्योपैथी से चिकित्सा की जायेगी।
शिविर सह-संयोजक इरशाद अहमद ने बताया कि क्लासिकल होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक एवं मनोविज्ञान विशेषज्ञ डॉ.उदय मणि कौशिक शिविर में अपनी सेवायें देंगे। शिविर में निःशुल्क परामर्श के लिए 9414260806 और 8890687600 पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।