Tuesday, 16 April, 2024

असाध्य रोगों में वरदान है क्लासिकल होम्योपैथी

फ्री मेडिकल कैंप 12 व 13 मई कोे, सोरासिस, गंजापन (बाल झड़ना), सफेद दाग, थायरायड, माइग्रेन, डिप्रेशन व मनोवैज्ञानिक रोगों के लिए निशुल्क परामर्श

न्यूजवेव,@ कोटा

किसी भी बीमारी का इलाज महंगी एलौपैथी दवाइयों की बजाय क्लासिकल होम्योपैथी सेे आसानी से कराया जा सकता है। इस अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति से लोगों को रूबरू कराने के लिए आगामी 12 व 13 मई को उत्कर्ष होम्योपैथिक क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर द्वारा महावीर नगर द्वितीय में दो दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।

उत्कर्ष होम्योपैथिक क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डा. उदयमणि कौशिक ने बताया कि 12-13 मई को प्रातः 9 से 1 बजे तक चिकित्सा शिविर में रोगी के स्वभाव, विचारों व मानसिक लक्षणों का अध्ययन कर अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर की सहायता से उपचार किया जाएगा।

क्लासिकल होम्योपैथी द्वारा कई लाइलाज बीमारियों जैसे- सोरायसिस, गंजापन, बाल झड़ना, सफेद दाग, थायरायड, माइग्रेन, गठिया, सभी तरह की एलर्जी, पुराना जुकाम, डिप्रेशन और सभी तरह की मनोवैज्ञानिक समस्याओं के साथ ही खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त, चेचक, डेंगू आदि जैसी गंभीर बीमारियों को कम समय में जड़ से ठीक किया जा सकता है। इस होम्योपैथी उपचार में कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।

100 मरीजों को ठीक होने तक निशुल्क परामर्श
डा.कौशिक ने बताया कि शिविर में 100 जरूरतमंद मरीजों का चयन किया जाएगा जिन्हें पूरी तरह से ठीक होने तक संस्थान की ओर से निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर में असुविधा से बचने के लिए रोगी मो. 9414260806, 8890687600 पर पहले पंजीयन करवा सकते है।

(Visited 399 times, 1 visits today)

Check Also

एक माह की नवजात की सांसें थमी तो ENT डॉक्टर ने बचाई जान

न्यूजवेव @ कोटा  कोटा में महावीर ईएनटी अस्पताल के चिकित्सकों ने एक माह की नवजात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!