Sunday, 2 February, 2025

मां फलौदी के प्राकट्य दिवस पर खैराबाद में बसंत पंचमी महोत्सव आज

न्यूजवेव @रामगंजमंडी

अखिल भारतीय मेडतवाल (वैश्य) समाज की सिद्धपीठ खैराबादधाम में कुलदेवी श्री फलौदी माताजी महाराज के प्राकट्य दिवस पर विराट बसंत पंचमी महोत्सव रविवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस महोत्सव के लिये सम्पृूर्ण मंदिर परिसर की विशेष सजावट की गई है।
मंदिर व्यवस्था प्रभारी मोहनलाल चौधरी ने बताया कि रविवार को शुभ मुहुर्त के अनुसार आराध्य देवी मां फलौदी के सम्मुख स्वर्णकलश, चांदी के चंवर, छड़ी, हार माला के साथ मंदिर परिसर में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु  दोपहर 12ः15जे से महाआरती पूजन एवं कपूर आरती में शामिल होंगे। दर्शन व्यवस्था के लिये समाजबंधु कतारों में अनुशासित ढंग से दिनभर माताजी के दिव्य चरणों की पूजा करेंगे। मां फलौदी को पंचमेवे का प्रसाद चढाया जाता है।

उन्होंने बताया कि रविवार प्रातः 5ः30 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। प्रातः 8 बजे मंगला आरती दर्शन होंगे। प्रातः 9 बजे माताजी की भव्य शोभायात्रा मेला ग्राउंड से मंदिर परिसर तक निकलेगी। अ.भा. महिला मंडल की अध्यक्ष ममता गुप्ता, महामंत्री मंजू गुप्ता एवं अ.भा. मेडतवाल वैश्य नवयुवक संघ के अध्यक्ष सागर गोलू भंडारी व महामंत्री नीतेश गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में महिला व पुरूष श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में माताजी के भजनों पर झूमते हुये जयकारों से गुणगान करते हुये चलेंगे।
इस वर्ष इनको मिली है सेवा


बसंत महोत्सव पर श्री फलौदी माताजी महाराज की बडी आरती श्री घनश्याम गुप्ता मोहनलाल गुप्ता बडोदिया कुडाल रावतभाटा एवं कपूर आरती सेवा सुश्री प्राशी गुप्ता प्रदीप गुप्ता, बकानी द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर स्वर्ण चंवर सेवा श्रीमती गीताबाई मदनलाल गुप्ता,सोयत एवं अविरूप व अर्पित जमींदार, जीरापुर, द्वारा चांदी चंवर सेवा अनिल मेडतवाल,राजगढ, दिलीप गुप्ता गुडवाला, ब्यावरा, डॉ के सी गुप्ता, जयपुर व ओमप्रकाश गुप्ता, पढाना करेंगे। माताजी को चांदी छडी सेवा रजनी गुप्ता, झाडमउ,छापीहेडा, श्री नानूराम गुप्ता, झालरापाटन को मिली है। मंदिर में 10 समाजबंधुओं के परिजन माला हार से सेवा करेंगे।
इसी तरह, मेला ग्राउंड से माताजी की विशाल शोभायात्रा में श्री बद्रीलाल भंवरलाल गुप्ता परोलिया वाले, जीरापुर, स्वर्णकलश लेंगे। चांदी कलश सेवा श्री फलौदी सेल्स, रामपुरा कोटा, सार्थक गुप्ता रटलाई, श्री हरिमोहन, सौभाग्य गुप्ता, चेचटवाले रामगंजमंडी, श्री राधेश्याम गुप्ता पूजा स्टोर्स, खिलचीपुर द्वारा की जायेगी। चांदी चंवर श्री दिनेशचंद्र गुप्ता मोहित सेल्स, कोटा, एवं श्री दीपक गुप्ता राजेंद्र गुप्ता, सुकेत द्वारा और चांदी छडी पुरूषोत्तम गुप्ता, जयपुर, चंद्रप्रकाश घाटिया, पनवाड लेंगे। शोभा यात्रा में श्री हरिशंकर गुप्ता, कोटा एवं श्री गिरीराज सिंगी, ब्यावरा घुडसवारी करेंगे।
पदयात्री पहुचेगे खैराबाद

मेडतवाल वैश्य समाज में बसंत पंचमी पर्व 250 वर्षों से मां फलौदी के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मां फलौदी के अलौकिक विग्रह को गर्भगृह से बाहर सिंहासन में विराजित करते हैं। इस महापर्व पर विभिन्न राज्यों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं मंदिर के खुले दरबार में कुलदेवी मां फलौदी की चरणवंदन करने का दुर्लभ अवसर मिलता है। मान्यता है कि जो भक्त यहां श्रद्धाभाव से मनोकामना लेकर आते है, मां फलौदी वरद हस्त से उन्हें मनवांछित फल प्रदान करती है। कई अविवाहित युवक-युवतियां बसंत पर्व पर मां फलौदी से अच्छे जीवनसाथी के लिये मन्नतें मांगते हैं। कई परिवार यहां आकर रिश्ते भी फाइनल करते हैं। खुजनेर से योगेश गुप्ता दो भक्तों के साथ 160 किमी पैदल चलते हुये अपनी 8वीं पदयात्रा रविवार को खैराबाद में पूरी करेंगे। मंदिर पर समाज द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। पूजा के पश्चात् छप्पनभोग स्थल पर श्रीफलौदी सेवा सदन में महाप्रसादी का वितरण होगा।

6 एश्वर्य का स्वरूप है मां फलौदी

मंदिर पुजारी पं.अशोक द्विवेदी ने बताया कि दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी तीनों देवियों की शक्तियां महादेवी मां फलौदी में अंतर्निहित हैं। यह इकलौता अष्टकोणीय देवी मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है। फलौदी माता 6 ऐश्वर्य से सम्पन्न हैं, इसलिये उनके नाम के आगे ‘श्री’ लिखा जाता है। उनके एक उंचे हस्त में दुर्गा का वास है। मां फलौदी को दुर्गा की द्धितीय ब्रह्मचारिणी का रूप माना गया है। दूसरा हस्त नीचे वरद मुद्रा में हैं, जो लक्ष्मी स्वरूप है। गदा-पदम लक्ष्मी के पास होते हैं, इसलिये अनन्त फल देने वाली फलौदी माताजी को भी गदा पदमधारी माना गया है। श्रेष्ठ देवी स्वरूप होने से मां फलौदी को ‘महाराज’ पुकारा जाता है।

(Visited 49 times, 7 visits today)

Check Also

अभिनेता सोनू सूद की हाई वोल्टेज फिल्म ‘फतेह’ देशभर में रिलीज

झालावाड जिले के रायपुर निवासी शुभम व निखिल गुप्ता की स्टार्टअप कंपनी संभाल रही सोशल …

error: Content is protected !!