Friday, 30 May, 2025

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पहली बार 93.60 %

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीसी के जरिए कोटा में घोषित किया बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट
न्यूजवेव @ कोटा

शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को कोटा से वीसी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर राजस्थान की 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया। बोर्ड की माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा के साथ ही प्रवेशिका परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट पहली बार 93.60 प्रतिशत रहा जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। शिक्षाविदों का कहना है कि आम तौर पर एक स्कूल विशेष का रिजल्ठ सर्वश्रेष्ठ हो सकता है लेकिन इस वर्ष शिक्षा मंत्री के नवाचारों से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ होना किसी कीर्तिमान से कम नहीं है। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, सरकारी स्कूलों में मोबाइल पर अंकुश व अनुशासन और नवाचारों के कारण रिजल्ट बेहतर रहा।


शिक्षा मंत्री ने बताया कि माध्यमिक व माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा में 10 लाख 71 हजार 460 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यवसायिक परीक्षा का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत रहा जिसमें 93,16 प्रतिशत छात्र एवं 94.08 प्रतिशत छात्रायें उत्तीर्ण रही। प्रवेशिका परीक्षा 2025 का रिजल्ट 83.67 प्रतिशत रहा जिसमें 82,01 प्रतिशत छात्र एवं 85,03 प्रतिशत छात्रायें उत्तीर्ण रही।
स्कूलों में मोबाइल पर प्रतिबंध का दिखा असर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा तंत्र में व्यापक सुधार और नवाचारों से परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षण के दौरान व्यवधान न हो, तारतम्य न टूटे इसके दृष्टिगत कक्षा में मोबाइल के उपयोग को पूर्णतया सख्ती से प्रतिबंधित किया गया जिससे विद्यालयों में शिक्षण के लिए पर्याप्त वातावरण एवं समय मिल पाया और परीक्षा परिणाम बेहतर रहे। सत्रांक को लेकर भी तय किया गया कि जितने सत्रांक विद्यालय द्वारा विद्यार्थी को दिए गए हैं उसका आधा प्रतिशत विद्यार्थी आवश्यक रूप से प्राप्त करें अन्यथा शिक्षक को उत्तरदायी माना जाएगा।

पदोन्नति से भी शिक्षकों का मनोबल बढ़ा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पदोन्नति से भी शिक्षकों का मनोबल बढ़ा। राज्य सरकार ने हाल ही 35 हजार शिक्षकों की डीपीसी कर पदोन्नत किया जिससे शिक्षक उत्साहित होकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में 21 हजार पदों पर भी पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. महेशचन्द शर्मा सहित वीसी कक्ष में एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता, सीडीईओ योगेश पारीक, डीईओ सैकण्ड्री के.के. शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Visited 20 times, 1 visits today)

Check Also

एलन टैलेंटेक्स-2026 से स्टूडेंट्स को मिलेगी 250 करोड़ की स्कॉलरशिप

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 जून तक रजिस्ट्रेशन फीस में विशेष छूट 1.25 करोड़ के कैश …

error: Content is protected !!