Monday, 7 July, 2025

इग्नू ने एलबीएस कोटा में खोला बीएड अध्ययन केंद्र

कोटा में संभाग का पहला स्टडी सेंटर, बीएड के लिए 50 सीटें आवंटित

न्यूजवेव कोटा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने राजस्थान में कोटा व अलवर में दो नए स्टडी सेंटर खोले हैं। इससे पहले जयपुर में 8 एवं अजमेर व सीकर में एक-एक अध्ययन केंद्र चल रहे हैं। इग्नू के क्षेत्रीय सहायक शिक्षा निदेशक डॉ. राममूर्ति मीणा ने पत्रकारों को बताया कि कोटा में लाल बहादुर शास्त्री टी.टी.कॉलेज में 12 अक्टूबर को बीएड कोर्स के लिए संभाग के पहले अध्ययन केंद्र का शुभारंभ किया गया। इससे कोटा, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर के विद्यार्थियों को बीएड करने का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि कोटा सेंटर पर बीएड के लिए 50 सीटे आवंटित की गई हैं, जिसमें एससी, एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिए जाएंगे। खास बात यह कि इग्नू से बीएड करने वाले विद्यर्थियों को शिक्षक होना अनिवार्य नही है, केवल एसटीसी उत्तीर्ण विद्यार्थी भी बीएड कर सकते हैं।

डिग्री व स्किल सर्टिफिकेट कोर्स साथ में

डॉ. मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने स्किल डवलपमेंट को बढावा देने के लिए इग्नू के साथ एक एमओयू किया है। जिससे सरकारी कॉलेजों से बीए एवं एमए करने वाले विद्यार्थी स्किल्ड सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। इन कोर्सेस से उन्हें रोजगार में मदद मिलेगी।
एक अन्य करार के तहत इग्नू राजस्थान के 220 सरकारी कॉलेजों में प्रोजेक्ट स्टडी सेंटर खोलेगा। इस योजना के तहत वर्तमान में 60 गवर्नमेंट कॉलेजों में 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सर्टिफिकेट कोर्सेस में एडमिशन लिया है।

230 कैदी दिसंबर में देंगे परीक्षा
इग्नू ने 5 साल पूर्व कोटा स्थित सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए उपयोगी कोर्सेस प्रारंभ किए थे। कॉर्डिनेटर सुमन मालीवाल के अनुसार, इस सत्र में 130 कैदियों ने प्रवेश लिया है। दिसंबर में यहां से 230 कैदी विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्सेस की परीक्षा देंगे। कोटा में गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में इग्नू का परीक्षा केंद्र खोला गया है।

एलबीएस ग्रुप में खुला बीएड स्टडी सेंटर

एलबीएस एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन कुलदीप माथुर ने बताया कि 26 वर्षों में समूह ने हजारों विद्यार्थियों को स्कूल व कॉलेज एजुकेशन के साथ स्किल बेस्ड, डिस्टेंस लर्निंग, व्यावसायिक कौशल के कोर्सेस की सुविधा उपलब्ध करवाई है। यहां नेशनल ओपन स्कूल से कक्षा-8 से 12वीं तक शिक्षा, एसटीसी, बीएड,पीजीडीसीए, बीपीटी, आर.एस.-सीआईटी, फैशन डिजाइनिंग सहित आईटीआई व बीएड एमआर कोर्सेस भी संचालित हैं। इसी ग्रुप में इग्नू ने बीएड का अध्ययन केंद्र खोला है।

इग्नू में सर्वाधिक 230 कोर्सेस
उन्होंने बताया कि वर्तमान में इग्नू दुनिया में सर्वाधिक 230 कोर्सेस संचालित कर रहा है, जिसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएडट एवं पीएचडी जैसे सभी स्तर के कोर्स शामिल हैं। इग्नू कोर्सेस में मेडिकल, टेक्निकल, टूरिज्म, बिजनेस स्किल जैसे कई कोर्सेस के लिए ऑडियो सिस्टम व स्टडी मैटेरियल दिए जाते हैं। इन कोर्सेस की फीस भी 2 से 3 हजार रू. तक होती है।

इग्नू का इंडक्शन प्रोग्राम गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में
इग्नू के क्षेत्रीय लर्नर सपोर्ट सिस्टम के समन्वयक डॉ. राजकुमार गर्ग ने बताया कि इग्नू के विद्यार्थियों के लिए शनिवार 13 अक्टूबर को गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा में रूम नंबर-64 में एक इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित होगा। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को इग्नू कोर्सेस व सिलेबस संबंधी आवश्यक जानकारी, असाइनमेंट एवं परीक्षाओं की जानकारी दी जाएगी।

(Visited 431 times, 1 visits today)

Check Also

स्थानीय छात्र का जेईई-एडवांस्ड में टॉपर बनना हर शहरवासी के लिए गर्व की बात- ओम बिरला

जेईई-एडवांस्ड,2025 के ऑल इंडिया टॉपर राजित लोकसभा अध्यक्ष से मिले न्यूजवेव @ कोटा आईआईटी में …

error: Content is protected !!