पहले दिन 350 से अधिक जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरित
न्यूजवेव @ कोटा
भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की कोरोना महामारी में अपील- ‘प्रदेश में कोई भूखा न सोये’ पर कोटा उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद एवं बेरोजगार निर्धन परिवारों की मदद के लिये शुक्रवार से ‘वसुंधरा जन रसोई ’ प्रारंभ की। कुन्हाडी पेट्रोल पम्प चौराहे के पास इसका शुभारंभ पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे निर्धन व जरूरतमंद मजदूर परिवारों को नियमित भोजन एवं राशन व्यवस्था के लिए लॉकडाउन समाप्त होने तक कोटा उत्तर विधानसभा के प्रत्येक मण्डल द्वारा विभिन्न बस्तियों में वसुन्धरा जन रसोई के माध्यम से प्रतिदिन गर्म भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प किया कि मानव सेवा भावना से प्रारंभ इस अभियान में किसी भी असहाय को भूखा नहीं सोने दिया जायेगा। वे हर संभव सहायता करेंगे।
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कुन्हाडी पेट्रोल पम्प चौराहे पर 350 से अधिक जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरित किये। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सेनेटाईजेशन का पालन किया एवं आम जनता को मास्क वितरित किये। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विष्णु गौतम, बीरबल लोधा, राकेश पुटरा, नवल हाडा, कुसुम सैनी, रवि मीणा, पूजा केवट, एवं पूजा सुमन पार्षदगण सहित समाज सेवी महावीर जैन, सुनील जैन, घेवर गुर्जर, रामलाल माली, नवल जेठानियॉ, कौशल मेहरा व प्रशान्त सक्सेना आदि उपस्थित रहे।