Monday, 13 January, 2025

कोमल धारीवाल की पुण्यतिथि पर विमंदितों को भोजन

मदर टेरेसा निर्मल होम पर हुई पुष्पाजंलि सभा
न्यूजवेव@ कोटा
कोटा उत्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की धर्मपत्नी कोमल धारीवाल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर विमंदितों को भोजन कराया तथा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में अमित धारीवाल ने मां कोमल धारीवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विमंदित जरूरतमदों व बीमारों को भोजन करवाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे ऐसे स्थानों पर आकर हरसंभव मदद करे तथा ऐसे आयोजन विमंदितों के बीच मनायें।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव लाला भाई ने विमंदित, निर्धन व असहायों को भोजन एवं फल वितरित किए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विमंदितों के लिए हर संभव मदद की जाएगी। चूंकि कोमल धारीवाल हमेशा समाज में निर्धनों की मदद करने में अग्रणी रही। उनकी राह पर चलते हुये हमें परोपकार की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर पुष्पांजलि सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नागरिकों सहित मदर टेरेसा होम में सेवायें देने वाली सिस्टर्स एवं कार्यकर्ताओं ने कोमल धारीवाल को पुष्प अर्पित कर सर्वधर्म प्रार्थना की। इस अवसर पर बजरंग लाल, श्याम लाल, दीपक शर्मा, शरीफ खान, ज्योति दत्ता, मुश्ताक खान, राजकुमार, रचना शर्मा, अंकित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Visited 401 times, 1 visits today)

Check Also

द्वारिकाधीश की भक्ति से सारे पाप धुल जाते हैं-आचार्य तेहरिया

नंदवाना भवन में चल रही श्रीमद भागवत कथा में जीवंत हुआ श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह न्यूजवेव @कोटा  …

error: Content is protected !!