न्यूजवेव @ कोटा
75वें स्वतंत्रता दिवस पर शहर के महिला एवं पुरूष धावकों ने 75 किमी की ‘द टीम रिले रन’ निर्धारित 12 घंटे में पूरी की। फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब के प्रेसीडेंट अमित चतुर्वेदी ने बताया कि स्वास्थ्य जागरूकता के लिये शहर के 18 से अधिक धावकों ने राष्ट्रीय घ्वज तिरंगा लहराते हुये 75 किमी निरंतर दौडने का कीर्तिमान बनाया।
रोटरी क्लब पद्मिनी कोटा के साझा तत्वावधान में हुई इस दौड़ में बेयर फुट रनर अमित चतुर्वेदी ने 54 किमी एवं राखी शर्मा ने 12 किमी तक नंगे पैर दौड़ पूरी की। भीषण गर्मी के बावजूद देशभक्ति का जज्बा लिये रीतेश साहू 42 किमी, गुंजन गांधी 22 किमी, क्षितिज गुप्ता 21 किमी, गरिमा गुप्ता 17 किमी, अंशुल कौशल, घनश्याम मूंदड़ा एवं विनोद यादव 15-15 किमी, प्रियंका माथुर 12 किमी, डॉ. विक्रम माथुर, डॉ.रितिका माथुर, लोकेश मित्तल, रिचा अग्रवाल, वीनू ग्वालेरिया एवं प्रियंका शर्मा ने 10 किमी तक रिले दौड़ में भाग लिया। शेष धावकों ने 5 किमी से अधिक दूरी तक दौडकर तिरंगा लहराते हुये स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।
रिले दौड़ में धावकों ने प्रातः 4 बजे से किशोर सागर तालाब पर सत्यश्वेर महादेव मंदिर से होते हुये लक्खी बुर्ज, जयपुर गोल्डन, गीता भवन, सेवन वंडर्स एवं कोटरी चौराहा होते हुये इसी परिधि में निरंतर 12 घंटे दौडते हुये 75 किमी की दौड़ पूरी की। कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश मील ने कहा कि इस टीम रिले रेस से प्रत्येक आयुवर्ग के नागरिकों को अपनी सेहत के लिये नियमित कुछ किमी दूरी तक दौड़ने की प्रेरणा मिलेगी।