Saturday, 20 April, 2024

6 से 70 साल के शहरवासी 70 किमी से अधिक दौड़े

रनिंग फेस्टिवल-2019 की चौथी ग्रुप रनिंग में दिखा जीत का उत्साह, 538 धावकों ने 70 किमी से अधिक दौड़ पूरी की
न्यूजवेव कोटा
शहर में चल रहे रनिंग फेस्टिवल-2019 की चौथी सामूहिक दौड़ में 100 से अधिक नागरिकों ने नियमित दौड़ते हुये 70 किमी से अधिक दूरी तक कर ली है। फिटनेस स्क्वायर रनर्स क्लब के निदेशक व एफएसआरसी के कॉर्डिनेटर अमित चतुर्वेदी ने बताया कि देश-विदेश के 538 प्रतिभागी 1 जून से नियमित 3.2 किमी दौड़ रहे हेैं। चौथे शनिवार को जेके पैवेलियन स्टेडियम के आसपास 100 से अधिक धावकों ने भाग लिया। जिसमें 6 वर्ष की राजवी दाधीच के साथ 70 वर्षीय प्रो. एमएल साहू ने भी फिटनेस के लिये शहरवासियों को रोज सुबह दौड़ने का संदेश दिया। उनका लक्ष्य माह के अंत में 100 किमी की दौड़ पूरी करना है।

रनिंग एम्बेसेडर डॉ. विक्रांत माथुर ने बताया कि प्रायः एक दिन दौड़कर हम रूक जाते हैं लेकिन रनिंग फेस्टिवल के जरिये एक माह तक नियमित दौडकर अच्छी सेहत के लिये हम इसे अपनी आदत बना रहे हैं। इसमें सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी होने से एक-दूसरे का मनोबल उंचा रहा।

देश-विदेश में हो रही वर्चुअल रनिंग

रनिंग फेस्टिवल-2019 में देश-विदेश के 538 प्रतिभागी इस माह प्रतिदिन वर्चुअल रनिंग कर रहे हैं। जिसमें यूएसए से 3, म्यांमार व दुबई से 1-1, मुंबई, दिल्ली, पुणे, गोवा, वाराणसी,गादरवाडा, गुना सहित हाडौती में कोटा, बारां व सीएफसीएल से प्रतिभागी रोजाना 3.2 किमी से अधिक दौड़ पूरी कर रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, औसत 5 किमी रोज दौडने वाले नागरिक 300 कैैलोरी बर्न करते हुये स्वास्थ्य लाभ लेंगे।


इस दौड़ स्पर्धा में आस्टिन, यूएसए के इंजीनियर हर्ष मूंदड़ा व प्रेरणा मूंदड़ा, फ्लोरिडा से अंकित राठी व राधिका राठी, फिलिपीन्स व आबूधाबी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनधार मंत्री, एलन निदेशक राजेश माहेश्वरी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश जिंदल व डॉ.नीता जिंदल, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.विक्रांत माथुर, डेंटिस्ट डॉ. अंशुल माथुर, प्रो. एमएल साहू, अविनाश बेदी सहित हैदराबाद से इंजीनियर शालीन रोजाना 3.2 से 5 किमी दौड रहे हैं। ये प्रतिभागी जून में 100 से 150 किमी दौडने का लक्ष्य पूरा करेंगे। 17 मैराथन पूरी कर चुकी अर्चना मूंदड़ा के साथ सीए दीपांशी जैन, डॉ रूचि साहू, राखी शर्मा, गुंजन गांधी, मीनाक्षी जैन, दिव्यानी धीरिया सहित कई महिला धावक 150 किमी से अधिक दौड़ पूरी करेंगी। काडरवाडा से अमरदीप व पूर्णिमा यादव, उद्यमी उत्कर्ष व अंकिता कालानी 30 जून तक 100 किमी दौड़ेंगे।

(Visited 299 times, 1 visits today)

Check Also

एक माह की नवजात की सांसें थमी तो ENT डॉक्टर ने बचाई जान

न्यूजवेव @ कोटा  कोटा में महावीर ईएनटी अस्पताल के चिकित्सकों ने एक माह की नवजात …

error: Content is protected !!