लघु उद्योग भारती चित्तौड अंचल द्वारा कोटा में रानपुर इकाई की स्थापना
न्यूजवेव@ कोटा
लघु उद्योग भारती चित्तौड अंचल द्वारा कोटा में चौथी रानपुर इकाई का स्थापना समारोह शनिवार को पुरूषार्थ भवन में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथी लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाशचंद्र ने कहा कि पहले देश में औद्योगिक उत्पादन बहुत अधिक होने से भारत को औद्योगिक विश्व गुरू माना जाता था लेकिन मुगल एवं अंग्रेजों की गुलामी ने हमें बहुत पीछे धकेल दिया। उसके बाद सम्पूर्ण देश में लघु उद्योगों के उत्थान व विस्तार हेतु प्रयास नहीं किये गये। आज भारत के कुल उत्पादन एवं रोजगार सृजन में लघु उद्योगों का ही महत्वपूर्ण स्थान है।
लघु इकाइयों पर फ्यूल चार्ज का विरोध
राष्ट्रीय महासचिव श्री घनश्याम ओझा ने कहा कि लघु उद्योग भारती आज दुनिया में सूक्ष्म व लघु उद्योगों की सबसे बड़ी संस्था बन गई है। इससे भारत के विभिन्न राज्यों में 780 लघु इकाइयां एवं 41000 से भी अधिक उद्यमी सदस्य जुडे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिजली के बिलों में जो फ्यूल चार्ज लगाया गया है, उसके विरूद्ध जल्द ही सघन अभियान चलाया जायेगा एवं उचित कार्यवाही की जायेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ताराचंद गोयल ने संगठन की कार्ययोजना एवं उसके महत्व की जानकारी देते हुये एमएसएमई में पंजीकरण के बारे में बताया। वरिष्ठ उद्यमी श्री गोविंदराम मित्तल ने कोटा शहर में लघु उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर शीर्ष पदाधिकारियों ने लघु उद्योगों की समस्याओं पर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व
प्रदेश महासचिव श्री मुकेश अग्रवाल एवं चित्तौड़ अंचल महासचिव श्री पवन गोयल ने बताया कि रानपुर इकाई के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, सचिव श्री नभ शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्री पूरण गुप्ता सहित कार्यकारिणी को दायित्व सौंपे गये। इस अवसर पर कोटा के 50 नये लघु उद्यमियों को संस्था की सदस्यता प्रदान की गई। संचालन उद्यमी श्री यशपाल भाटिया ने किया एवं कोटा महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती शशि मित्तल ने स्वागत भाषण दिया।
समारोह में कोटा इकाई अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, सचिव श्री आशुतोष जैन, कोषाध्यक्ष श्री संदीप जांगिड, कोटा महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती शशि मित्तल, सचिव श्रीमती चांदनी पौद्दार, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका जैन, कोटा उत्तर इकाई अध्यक्ष श्री संजय शर्मा़, पूर्व अध्यक्ष श्री विपिन सूद, श्री मनोज राठी, श्री राजेंद्र जैन, श्री यशपाल भाटिया, श्री अचल पोद्दार सहित कोटा मुख्य, कोटा महिला इकाई एवं कोटा उत्तर इकाई के सदस्य व शहर के कई लघु उद्यमी उपस्थित रहे। अंत में रानपुर इकाई सचिव श्री नभ शर्मा ने आभार जताया।