महिला मंडल के 21 पदों पर हुये चुनाव में मध्यप्रदेश व राजस्थान की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया
न्यूजवेव @ रामगंजमंडी
मंदिर श्रीफलौदी माताजी महाराज समिति के तत्वावधान में शनिवार को खैराबाद में अखिल भारतीय महिला मंडल के त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुये, जिसमें झालावाड से श्रीमती ममता गुप्ता निर्विरोध अध्यक्ष घोषित की गई।
निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र गुप्ता पनवाड एवं जगदीश गुुप्ता, इंदौर ने बताया कि महिला मंडल में आठ उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शैली गुप्ता, सोयत, श्रीमती शकुंतला गुप्ता,रामगंजमंडी, श्रीमती भावना चौधरी,ब्यावरा, श्रीमती शिल्पा गुप्ता, अकलेरा, श्रीमती रितिका गुप्ता, खिलचीपुर, श्रीमती अनिता गुप्ता, राजगढ़, श्रीमती अर्चना गुप्ता, नरसिंहगढ़ विजयी रहीं। महामंत्री पद पर श्रीमती मंजू गुप्ता, कोटा निर्वाचित हुईं। 8 सह-मंत्री में श्रीमती रीना गुप्ता, पचोर,श्रीमती शीतल गुप्ता, बकानी, श्रीमती गायत्री गुप्ता, पनवाड,श्रीमती मंगला गुप्ता, जीरापुर, श्रीमती चचंल गुप्ता, जुल्मी, श्रीमती रितु गुप्ता, रामगंजमंडी, श्रीमती सुधा भंडारी, खिलचीपुर, श्रीमती इनु कौस्तुभ गुप्ता, रायपुर चुनी गईं।
अखिल भारतीय महिला मंडल में श्रीमती जया भंडारी, नरसिंहगढ़ निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित र्हुइंं। श्रीमती सुनीता भंडारी, खैराबाद प्रचार मंत्री एवं श्रीमती राधा गुप्ता, जुल्मी संगठन मंत्री निर्वाचित घोषित की गईं। चुनाव प्रक्रिया में मेडतवाल वैश्य समाज की प्रत्येक पंचायत से महिला मंडल की अध्यक्ष एवं महामंत्री ने मतदान किया। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर वाले ने अखिल भारतीय महिला मंडल की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये समाज की सम्पूर्ण मातृशक्ति को एकजुट होकर इस वर्ष बसंत पंचमी पर होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में उत्साह से भागीदारी निभाने की अपील की।