Thursday, 12 December, 2024

श्री फलौदी महिला मंडल के ‘रंगीलो फाग महोत्सव’ में झूम उठे श्रद्धालु

न्यूजवेव@ कोटा

श्री फलौदी महिला मंडल सेवा समिति द्वारा झालावाड रोड़ पर मेडतवाल छात्रावास भवन में ‘रंगीलो फाग महोत्सव-2022’ विराट भजन संध्या के साथ से मनाया गया। महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनोख गुप्ता एवं महामंत्री श्रीमती शिप्रा गुप्ता ने बताया कि फागोत्सव में सभी महिलायें चुनरी एवं पुरूष धवल वस्त्रों में शामिल हुये। इस अवसर पर मंच पर राधा-कृष्ण का भव्य फूल बंगला सजाया गया।


भजन संध्या में श्री राधे मित्र मंडल परिवार के भजन गायक मधु गुप्ता, श्याम सलोना, पंकज मेडतवाल एवं कुमार हितेश ने बांके बिहारी के गुणगान एवं भजनों की रसधार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महादेव इवेंट्स द्वारा मनोहारी राधाकृष्ण मयूर नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। मधुर भजनों की धुनों पर महिलाओं ने सामूहिक नृत्य कर पांडाल को भक्तिमय कर दिया। महिलाओं ने पुष्पवर्षा के साथ आकर्षक कलश नृत्य प्रस्तुत किया। होली से पूर्व सभी समाजबंधुओं ने फूलों एवं इत्र की होली खेलकर बधाई दी।

महिला मंडल की संरक्षक श्रीमती कमला दलाल व श्रीमती अनुसूया गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती चंदा गुप्ता व श्रीमती मंजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना गुप्ता व श्रीमती उषा गुप्ता, सहसचिव श्रीमती मधु गुप्ता, संस्कृति मंत्री श्रीमती संगीता गुप्ता व श्रीमती शशि गुप्ता,संगठन मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, प्रचार-प्रसार मंत्री श्रीमती लाजवंती गुप्ता, श्रीमती शकुंतला गुप्ता, श्रीमती लता गुप्ता एवं श्रीमती आशा गुप्ता ने गुलाल का टीका लगाकर सबका स्वागत किया। पार्षद पीडी गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के तीन वर्षों बाद सभी समाजबंधुओं ने गले मिलकर फागोत्सव को सफल बनाया।

(Visited 661 times, 1 visits today)

Check Also

श्री फलौदी माता मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

– मेड़तवाल वैश्य समाज की सिद्धपीठ खैराबादधाम में गोपाष्टमी पर देशभर से पहुंचे श्रद्धालु न्यूजवेव …

error: Content is protected !!