Thursday, 12 December, 2024

कोटा में सबसे लम्बे गुमानपुरा फ्लाईओवर का लोड टेस्ट

160 टन के 6 ट्रकों के साथ 48 घंटे तक ली जायेगी रीडिंग, लोड टेस्टिंग के बाद यातायात शुरू
न्यूजवेव @ कोटा

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कोटा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर एवं अंडर पास के विकास कार्य अंतिम चरण में पहुंच गये हैं। शहर में यातायात की सुगमता और ट्रेफिक लाइट फ्री शहर बनाने के लिये विकास कार्यो को अब तेजी से पूरा किया जा रहा है।

UDH Minister Shanti Dhariwal

पिछले डेढ़ वर्ष से शहर के मुख्य मार्ग गुमानपुरा में निर्माणाधीन सबसे लम्बे फ्लाईओवर का सिविल कार्य पूरा होने के बाद फाइनल रोड टेस्ट किया जा रहा है। लगभग 57 करोड़ 45 लाख की लागत से निर्मित इस फ्लाईओवर में सब्जी मंडी ज्वाला तोप से वल्लभनगर चौराहे तक 1200 मीटर लंबे 32 स्पान, 31 पिलर्स लगाये गये हैं।यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर की फाइनल लोड टेस्टिंग प्रक्रिया सहित सभी कार्य पूरे कर इसे जल्द ही आम जनता के लिये आवागमन हेतु चालू कर दिया जाए।
यह टेस्टिंग की प्रक्रिया


सूत्रों के अनुसार, सिविल कार्य पूरा होने के बाद फ्लाई ओवर का फाइनल लोड टेस्ट 160 टन के 6 ट्रकों से किया जा रहा ह। इसमें प्रत्येक ट्रक का वजन 27 टन रखा गया है। यह लोड टेस्ट सबसे लंबे स्पान पर किया जा रहा है, लोड टेस्टिंग का समय 48 घंटे निर्धारित किया गया है। यदि इस दौरान फ्लाईओवर में कोई तकनीकी नुकसान सामने नहीं आया तो इस पर यातायात चालू कर दिया जायेगा।
इस फ्लाईओवर से बढ़ेगा व्यापार


गुमानपुरा से सब्जी मंडी ज्वालातोप तक बने फ्लाईओवर के चालू होने पर नये कोटा तथा शहर के अन्य क्षेत्रों से नागरिक सुगमता से न्यू क्लाथ मार्कट, रजत मार्केट, जीएम प्लाजा, सब्जीमंडी, होलसेल मार्केट, रामपुरा, पुरानी धानमंडी होलसेल, मार्केट, शास्त्री मार्केट, इंद्रा मार्केट, बर्तन बाजार, बजाजखाना, घंटाघर व सर्राफा बाजार आदि में पहुंचकर थोक व रिटेल खरीददारी कर सकेंगे। इन बाजारों में त्यौहारों के अवसर पर यातायात की सुविधा मिलने से मार्केट में खरीददारी बढ जायेगी।

(Visited 572 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!