Friday, 26 April, 2024

जेईई-मेन व नीट के लिये मोशन द्वारा नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग प्रारंभ

मोशन के यू ट्यूब चैनल, फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स व फ्री ऑनलाइन रेगुलर क्लासेज से अब तक 9 लाख विद्यार्थी जुडे़
न्यूजवेव @ कोटा
देश में कोेरोना महामारी के कारण सम्पूर्ण लॉकडाउन से लाखों कोचिंग विद्यार्थी भविष्य को लेकर चिंतित रहे। इस दौरान कोचिंग संस्थानों में जेईई-मेन तथा नीट जैसी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं की क्लासरूम कोचिंग बंद हो जाने से नियमित पढ़ाई करना चुनोतीपूर्ण हो गया था। मुश्किल की इस घड़ी में एजुकेशन सिटी कोटा से मोशन आईआईटी संस्थान ने 8 अप्रैल से निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफॉर्म की सुविधा प्रारंभ कर विद्यार्थियों की परेशानियों को हल कर दिया।

निदेशक नितिन विजय ने बताया कि संस्थान ने यू-टयूब चैनल से अनुभवी फैकल्टी के लेक्चर को सभी विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन कर दिया है। जिससे प्रतिदिन 20 हजार से अधिक कोचिंग विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन पढाई कर रहे हैं। मोशन ने अब तक करीब 9 लाख विद्यार्थियों को फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स व फ्री ऑनलाइन रेगुलर क्लासेज देकर लाभान्वित किया है।

घर बैठे ऑनलाइन क्लासरूम लेक्चर्स 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पिछले दिनों जेईई-मेन तथा नीट प्रवेश परीक्षाओं को अगली घोषणा तक स्थगित कर दिया है। इसी तरह आईआईटी दिल्ली ने भी जेईई-एडवांस्ड को फिलहाल स्थगित कर दिया है। ऐसे में लाखों विद्यार्थी के मन में अपने कॅरिअर को लेकर असमंजस की स्थिति हैं। उनका हौसला व आत्मविश्वास बढाने के लिये मोशन संस्थान ने आईआईटी-जेईई व नीट की तैयारी कर रहे लाखों विद्यार्थियों को घर बैठे निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग देने का निर्णय किया है। जिससे उन्हें एनर्जी मिल रही है।
निदेशक नितिन विजय ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में परिस्थितियों चाहे जैसी हों, बाधाओं को पार करने के लिये कुछ कर गुजरने की क्षमता रखने वाले विद्यार्थियों को कोई रोक नहीं सकता। वे सिर्फ अपने लक्ष्य पर फोकस रहें, उनकी विजय निश्चित होगी। सफलता प्राप्त करने के लिये धैर्य की इस परीक्षा से भी उन्हें गुजरना होगा।
पिछले कई दिनों से देशभर के विद्यार्थी मोशन ऑनलाइन क्रेश कोर्स तथा ऑनलाइन क्लासरूम लेक्चर्स का लाभ उठा रहे है। मोशन ने यूट्यूब, ऑनलाइन रिकार्डेड वीडियो तथा परीक्षा एप की सहायता से हर वर्ग के विद्यार्थियों को जीत की राह दिखाई है। अब तक मोशन के 1 लाख से अधिक सबस्क्राइबर तथा 9 लाख से अधिक यूजर्स हैं। मोशन ने अब तक करीब 9 लाख विद्यार्थियों को फ्री ऑनलाइन क्रैश कोर्स व फ्री ऑनलाइन रेगुलर क्लासेज देकर लाभान्वित किया है।

(Visited 499 times, 1 visits today)

Check Also

हार न मानें बल्कि उससे सीख लेकर खुद को चुनौती दें और आगे बढ़ते जाएं – डॉ. गोस्वामी

मोटिवेशनल सेमिनार : मोशन एजुकेशन में जिला कलक्टर ने ली लाइव क्लास न्यूजवेव @कोटा जिला …

error: Content is protected !!