Saturday, 8 November, 2025

राजस्थान के स्कूलों में तीन माह की एडवांस फीस पर रोक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिये निर्देश 

न्यूजवेव@ जयपुर


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को निर्देश दिये कि राज्य में सभी स्कूल लॉकडाउन से प्रभावित बच्चों से तीन माह की एडवांस फीस नही लें। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व मंत्री भंवरसिंह भाटी, गोविंद सिंह डटोसरा व सुभाष गर्ग से विडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान यह आदेश दिये। उन्होने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी ऑनलाइन क्लासेस व ई-लर्निंग की व्यवस्थायें करें जिससे विद्यार्थियों में पढाई की निरंतरता बनी रहे।
बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करें
साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में कक्षा-10 तथा 12वीं बोर्ड को छोडकर शेष कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिये प्रमोट कर दिया जाये, जिससे उन्हें चालू सत्र में कोई शैक्षणिक नुकसान नहीं उठाना पडेगा।

(Visited 229 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा यूनिवर्सिटी ने सेबी से किया अनुबंध

विद्यार्थियों को सेबी से मान्यता प्राप्त इंटर्नशिप कोर्स करने से रोजगार का अवसर मिलेगा न्यूजवेव …

error: Content is protected !!