न्यूजवेव @ नईदिल्ली/कोटा
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर नीट-यूजी,2021 काउंसलिंग में संशोधित फाइनल रिजल्ट जारी किया है अर्थात् पुराना रिजल्ट निरस्त माना जायेगा। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जिन्होंने पूर्व में प्रोविजनल अलॉटमेंट लैटर डाउनलोड कर लिए थे, वे निरस्त माने जायेंगे। अब विद्यार्थियों को 3 फरवरी प्रातः 10 बजे से नया प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा।
विद्यार्थी अलॉटमेंट लैटर डाउनलोड करके आवंटित कॉलेज में व्यक्तिगत या ऑनलाइन रिपोर्टिंग ई-ज्वाइनिंग भी कर सकते हैं। विद्यार्थी आवंटित कॉलेजों में डॉक्यूमेंट्स एवं अन्य प्रक्रिया के लिए एडमिशन नॉडल ऑफिसर से संपर्क कर अपना एडमिशन शेड्यूल निश्चित करें। विद्यार्थियों को ऑरिजनल डॉक्यूमेंटृस के साथ रिपोर्ट करनी होगी।
चार राउंड में होगी काउंसलिंग
मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया का रिवाइज शेड्यूल जल्द ही एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। एमसीसी द्वारा चार राउंड में 15 प्रतिशत यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
इसमें ऑल इंडिया कोटा की सीटें, पहले दूसरे राउंड के बाद राज्यों को सौंप दी जाती थी, वेे अब ऑल इंडिया कोटे के विद्यार्थियों से ही भरी जाएंगी। जिसकी काउंसलिंग ऑनलाइन होगी। काउंसलिंग चार राउंड में यानी ऑल इंडिया कोटा राउंड 1, ऑल इंडिया कोटा राउंड 2, ऑल इंडिया कोटा मॉप अप राउंड तथा ऑल इंडिया कोटा स्ट्रे वेकेंसी राउंड एमसीसी द्वारा ही आयोजित की जाएगी। सभी विद्यार्थी एमसीसी की अधिकृत वेबसाइट से अपडेट रहें।