Friday, 13 September, 2024

NEET-UG काउंसलिंग 19 जनवरी से

चार राउंड में 26 मार्च तक पूरी होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, MCC ने जारी किया शेड्यूल

न्यूजवेव@ कोटा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG,2021 का काउंसलिंग शेड्युल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जारी कर दिया गया है। गुरुवार रात शेड्युल जारी होने से बहुत दिनों से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स काउंसलिंग नियम देखने में व्यस्त हो गए। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि MBBS,BDS, BSC Nursing नीट के 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा, डीम्ड व सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की 100 प्रतिशत सीट, ईएसआई, एएफएमएस की प्रवेश सीटों के लिए यह शेड्युल जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 से 24 जनवरी 2022 तक चलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छानुसार भरना होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा। भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। 24 जनवरी को च्वाइस लॉकिंग, 27-28 जनवरी को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 29 जनवरी को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। ये पूरी प्रक्रिया एमसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी। विद्यार्थियों को 30 जनवरी से 4 फरवरी के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।

दूसरा राउंड 9 फरवरी से

द्वितीय राउण्ड की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 से 14 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छानुसार पुन: भरना होगा। 14 फरवरी को च्वाइस लॉकिंग, 17 से 18 फरवरी तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित विद्यार्थियों को 19 फरवरी को सीट अलॉटमेंट लैटर जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों को 20 से 26 फरवरी के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी।  इसी तरह तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू होगी और 19 मार्च तक चलेगी। इसके बाद चौथा व अंतिम स्पॉट राउंट 21 मार्च से 26 मार्च तक होगा।

(Visited 189 times, 1 visits today)

Check Also

ओम कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में विदेशी फैकल्टी से पढ़ने का अवसर

नये कोर्सेस के लिये फिनलैंड की यूनिवर्सिटी सहित अन्य फॉरेन यूनिवर्सिटी से होंगे करार न्यूजवेव …

error: Content is protected !!