Thursday, 13 February, 2025

एलन कॉमर्स में सीए फाउंडेशन बैच 5 अक्टूबर से

न्यूजवेव@कोटा

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड साइंस के साथ-साथ कॉमर्स के स्टूडेंट्स और पेरेन्ट्स का भी विश्वास जीत रहा है। अपनी स्थापना के दूसरे वर्ष में एलन कॉमर्स ने अपने प्रथम बैच में ही सीए फाउण्डेशन और सीए इंटर में उत्कृष्ट परिणाम देकर श्रेष्ठ शिक्षण को स्थापित किया है। इसी कड़ी में एलन कॉमर्स में सीए फाउण्डेशन का नया बैच 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह बैच 12वीं में पढ़ रहे या 12वीं के बाद जून-2024 में सीए फाउण्डेशन की तैयारी करने इच्छुक विद्यार्थियों के लिए है। इस बैच के माध्यम से 12वीं कक्षा के साथ-साथ सीए फाउण्डेशन की तैयारी भी की जा सकती है।

(Visited 98 times, 1 visits today)

Check Also

सोरायसिस, त्वचा रोगों व गेहूं एलर्जी के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 2 फरवरी से

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी …

error: Content is protected !!