Monday, 13 January, 2025

जेईई-मेन व नीट-यूजी,2024 की परीक्षा तिथी घोषित

न्यूजवेव @नईदिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अकादमिक वर्ष 2024-25 में होने वाली सभी प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं का केलेंडर अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिसमें इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE-Main-2024) सेशन-1 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी,2024 तक सम्पन्न होगी। जेईई-मेन सेशन-2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल,2024 तक होगी। सीबीटी मोड में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट परीक्षा के तीन सप्ताह बाद घोषित कर दिया जायेगा।
सबसे बडी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG, 2024) इस बार भी पेन-पेपर (Offline) मोड में आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा 5 मई को देश-विदेश के विभिन्न शहरों में होगी। जिसका रिजल्ट जून,2024 के दूसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जायेगा।
इसी तरह, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET),यूजी- 2024 15 मई से 31 मई,2024 के दौरान सीबीटी (CBT) मोड में होगा। यूजीसी-नेट (UGC-NET) सेशन-1 की परीक्षा 10 जून से 21 जून,2024 के बीच आयोजित होगी। इन परीक्षाओं के लिये आवेदन की सूचना एनटीए वेबसाइट www.nta.ac.in पर जारी कर दी जायेगी।

(Visited 91 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!