Monday, 13 January, 2025

जेईई-मेन,2023 में पहले सत्र की परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अधिसूचना जारी, 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन
न्यूजवेव @ नई दिल्ली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरूवार को जेईई-मेन,2023 परीक्षा सत्र-1 के अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक सीबीटी मोड में आयोति की जायेगी। इसके लिये अभ्यर्थी 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनवरी के दूसरे सप्ताह में इसके परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जायेगी। तीसरे सप्ताह में आवेदक अपने प्रवेश डाउनलोड कर सकेंगे।
13 भाषाओं में दो सत्रों में होगी परीक्षा
जेईई-मेन,2023 भी हिंदी, अंग्रेजी सहित देश की 13 भाषाओं में आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा जनवरी एवं अप्रैल,2023 सत्र में आयोजित होगी। इसका बीटेक के लिये पेपर-1 दो पारियों में होगा। पहली पारी में सुबह 3 से 12 बजे तक एवं दूसरी पारी में पेपर 3 से 6 बजे तक होगा। प्रत्येक विषय का पेपर दो भागों में होगा। पार्ट-ए में 20-20 बहुविकल्प प्रश्न पूछे जायेंगे। पार्ट-2 में 10 में से कोई 5 प्रश्न हल करने होंगे। दोनो पार्ट में नेगेटिव मार्किंग होगी।
एनटीए की सीनियर डायरेक्टर एग्जाम डॉ. साधना पाराशर ने बताया कि अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन में कोई परेशानी हो तो वह 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिये एनटीए की अधिकृत वेबसाइट देखें।

(Visited 175 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!