Tuesday, 6 May, 2025

असम के मुख्यमंत्री 21 को कोटा में, भाजपा की विशाल आम सभा

न्यूजवेव @कोटा

भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने पत्रकारों को बताया कि 21 सितंबर गुरुवार को कोटा में विशाल आम सभा आयोजित की जायेगी, जिसे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा संबोधित करेंगे। नयापुरा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम में दोपहर 11 बजे आयोजित आमसभा में कोटा शहर,कोटा देहात और बूँदी के हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री 21 सितंबर को सुबह 11ः55 बजे कोटा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। दोपहर 2ः30 बजे वे जोधपुर के लिये रवाना होंगे।


उन्होंने बताया कि इस आमसभा को सफल बनाने के लिये कोटा शहर में सभी मार्गों पर फ्लेक्स, बैनर पोस्टर,झंडे आदि लगाकर आम जनता को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस आमसभा में बूथ स्तर से ऊपर तक सभी कार्यकर्ता, सभी मोर्चा व प्रकोष्ठ प्रकल्प विभाग एवं शहरवासी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि आमसभा में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री हीरालाल नागर, यात्रा के संयोजक चुन्नीलाल गरासिया, कोटा संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच, भाजपा कोटा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, कोटा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गुर्जर, बूंदी जिला अध्यक्ष छीतरलाल राणा, यात्रा संयोजक प्रमोद सागर, संभाग के सह प्रभारी धर्मेद्र गहलोत, यात्रा के कोटा शहर जिला संयोजक विवेक राजवंशी,कोटा देहात जिला संयोजक चैनसिंह राठौड़, आमसभा समन्वयक कैलाश शर्मा, विधायक मदन दिलावर, चंद्रकांता मेघवाल, अशोक डोगरा, संदीप शर्मा विधायक, कल्पना देवी सहित वरिष्ठ एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे।
परिवर्तन संकल्प महासभा 25 को जयपुर में
भाजपा कोटा संभाग के शहर प्रभारी धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि भाजपा की राजस्थान में चारों परिवर्तन यात्राओं का समापन 25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा के रूप में होगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। दादिया पंचायत रिंग रोड जयपुर में आयोजित इस विराट महासभा में प्रत्येक बूथ से मंडल से व जिले से सभी पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, वहीं पार्टी के अग्रिम संगठन मोर्चा प्रकोष्ठ एवं सभी विभागों और प्रकल्पों के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे।

(Visited 138 times, 1 visits today)

Check Also

पहलगाम हमले पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए पांच कडे़ कदम

अब खुलेंगी पाक पीएम शाहबाज शरीफ की आंखें न्यूजवेव @ नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी …

error: Content is protected !!