Monday, 13 January, 2025

भाजपा के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान में कोरोना योद्धाओं का सम्मान

न्यूजवेव @ रावतभाटा
केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल को दो वर्ष पूरे हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मौके को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। सेवा ही संगठन के संयोजक विजय गुप्ता ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक ,सांसद चंद्र प्रकाश जोशी, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, ‘सेवा ही संगठन’ के जिला संयोजक राधेश्याम कुमावत ,जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित के निर्देशानुसार नगर मंडल अध्यक्ष मंजू लता जंगम के नेतृत्व में बी.सी.एम.ओ. डॉ.अनिल जाटव , संदीप कुमार ,नर्सिंग स्टाफ की दीपमाला , आशा मेघवाल रुबीना बानो , पिंकी मीणा आकांक्षा ,रेखाराव ,मीना रावत, मोनिका मिश्रा, माला कुमारी,साहिबा सिंह संतोष मीणा , राहुल पंवार ऋतुराज, सोनू पालीवाल, अयाज, करण नामदेव, मोनू बोयत, मोहन मीणा का सम्मान किया ।


भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अनिल जाटव ने बताया कि अभी अस्पताल में सिर्फ एक कोरोना रोगी भर्ती है । पिछले दो दिनों में लिए गए सेंपल में एक भी कोरोना पाज़िटिव नहीं है।
डॉ.जाटव ने कहा कि यदि कोरोना की तीसरी लहर से शहर को बचाना है तो प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और इसके लिए सही तरीके से (नाक व मुंह को ढकते हुए) मास्क लगाना बहुत जरूरी है।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष मंजूलता जंगम, ‘सेवा ही संगठन’ के संयोजक विजय गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र दशोरा, पार्षद पदमा सोनी, रेखा लोधा , डॉ तन्वी शर्मा, मनीष गिरी, उपाध्यक्ष आरडी शर्मा ,बालकिशन गुलाटी , भुवनेश नागर , अभिषेक जैन , कार्तिक तोमर ,कमलेश पोटली, राहुल मौर्य, नरेश लोहार, बॉबी ,सतीश शर्मा, सुनील लक्षकार , अर्जुन तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Visited 188 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!