Thursday, 12 December, 2024

रनिंग चैलेंज फेस्टिवल से उर्जावान हुआ कोटा

30 जून तक 538 प्रतिभागी 100 किमी से अधिक दौड़ने का लक्ष्य पूरा करेंगे 

न्यूजवेव@ कोटा

सेहत की जागरूकता के लिये आयोजित रनिंग चैलेंज फेस्टिवल-2019 की तीसरी ग्रुप रनिंग में शनिवार को शहरवासियों में नियमित दौडने का सिलसिला परवान चढा। फिटनेस स्क्वायर रनिंग क्लब (FSRC) के निदेशक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि फेस्टिवल में प्रत्येक प्रतिभागी के लिये रोजाना न्यूनतम 3.2 किमी दौडना आवश्यक है, इस चुनौती को स्वीकार कर बच्चे, महिलाएं व नागरिक एक-दूसरे का मनोबल बढाते हुये नियमित दौड रहे हैं। 30 जून तक प्रतिभागी 100 किमी से अधिक दौडने का लक्ष्य पूरा करेंगे।


शनिवार को जेके पैवेलियन स्टेडियम के बाहर रनिंग एम्बेसेडर डॉ. गणेश गौतम, अर्चना मूंदडा, डॉ.विक्रांत माथुर, राखी शर्मा, सीए दीपांशी जैन, तरूण अग्रवाल, रीतेश साहू, हरीश श्रंगी व नरेंद्र कुमार ने शहरवासियों के साथ तीसरी ग्रुन रनिंग पूरी की।

छोटे लक्ष्य बनाकर दौड़ रहे हैं


रनिंग चैलेंज फेस्टिवल के दूसरे सप्ताह में पुरूष वर्ग में नरेंद्र कुमार 155.09 किमी, कुलविंदर सिंह 111.48 किमी तथा अविनाश बेदी ने 80.95 किमी की रेस पूरी की। वहीं, महिलाओं में शीतल सिक्का ने 83.76 किमी, मुंबई की अनुश्री जोशी ने 80.2 किमी तथा पुष्पा मूंदडा ने 71.19 किमी की नियमित दौड़ पूरी की है। टीवी और मोबाइल से दूर बच्चों में रनिंग फेस्टिवल का उत्साह बढ़ रहा है। पिछले 15 दिनों में 6 वर्षीया राजवी दाधीच 62.98 किमी, 12 वर्षीया कृतिन कालानी 57.5 किमी, राशि दाधीच 66.38 किमी तथा कृत्वी कालानी 54.09 किमी दौडने का कीर्तिमान बना चुकी हैं। 30 जून तक वे 100 किमी से अधिक दौडने का जज्बा दिखाएगी।

सेहत के लिये बने साथी

ईएनटी विशेषज्ञ व रनिंग एम्बेसेडर डॉ.विक्रांत माथुर ने कहा कि परिवार, बिजनेस व प्रोफेशन की भागदौड़ के बीच रोज सुबह कुछ देर दौडने की आदत सेहत के लिये बहुत जरूरी है। एमडी मिशन कॉलेज की डॉ.रश्मि दाधीच (45) अपनी दो छोटी बेटियों राशि व राजवी के साथ पहली बार दौड रही हैं। सीए दीपांशी जैन (23) ने बताया कि मई से दौडना शुरू किया है,जिससे स्टेमिना बढ़ गया है, वर्क एनर्जी मिलती है। गृहिणी कृष्णा महावर (52) को इस उम्र में 5 किमी रोज दौड़ना चमत्कारिक लगता है। एक दूसरे को दौडते हुये देखकर उत्साह बढ़ रहा है। दंपती सुरेश शर्मा व अल्पना शर्मा ने कहा कि वे रोज 3.2 किमी दौड़कर स्फूर्ति महसूस कर रहे हैं। हमारे बच्चे भी इंस्पायर हुये। टीचर रूपाली शर्मा (35) परिवार के तीन सदस्यों के साथ नियमित दौड़ रही है। आयूषी बंसल (23) सर्जरी के बावजूद रनिंग फेस्टिवल में भाग ले रही हैं। इससे उन्हें नई एनर्जी मिली है।

(Visited 319 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!