Thursday, 13 February, 2025

लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों की बाड़ेबंदी दुर्भाग्यपूर्ण

न्यूजवेव@जयपुर
देश मे पिछले कुछ सालों से राजनीतिक पार्टियों का एक ही मकसद रह गया है- सत्ता प्राप्त करना। इसलिए वो टिकट ऐसे उम्मीदवारों को टिकट देते हैं जो किसी भी तरह से चुनाव जीत सकें चाहे वो अपराधी हो, चरित्रहीन हो या पैसे वाला हो। सोचिए वो कैसे ईमानदारी से प्रदेश की सेवा करेगे।

चूंकि लोकतंत्र में गलत जनप्रतिनिधियों को हमने चुनकर भेजा है इसलिए उनकी बाड़ेबंदी की जाती है क्योंकि पार्टियों को भरोसा नही होता है कि कब वो अपने स्वार्थ के लिए लालच के लिए दूसरी पार्टी में चला जाएगा। जब पार्टियों को उन पर भरोसा नहीं है तो वो प्रदेश की सेवा क्यों करेंगे। इन जनप्रतिनिधियों का एक ही उद्देश्य है कि पैसे से या ताकत से या गुंडागर्दी से टिकट लेकर कार्यकर्ताओं को लालच देकर चुनाव जीतकर पैसा कमाने का ही काम करते हैं उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है।
हम अपनी बहन बेटी की शादी के लिए चरित्रवान, ईमानदार, खानदान और शिक्षा सब देखकर बहन बेटी उसको सोंपते है लेकिन देश, प्रदेश, शहर बिना सोचे समझे ऐसे जनप्रतिनिधियों को सोंप देते हैं जो सिर्फ खुद का फायदा देखते हैं इसीलिए देश-प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है और देश-प्रदेश बर्बाद होते जा रहे हैं।
इसलिए आम नागरिक पार्टी को नहीं अच्छे, ईमानदार, चरित्रवान और पढ़े-लिखे लोगों को वोट देकर जिताकर भेजे।

हो सके तो किसी राजनीतिक पार्टी के भक्त मत बनो देश के भक्त बनो। जैसे ही हम अच्छे, ईमानदार, चरित्रवान और पढ़े-लिखे लोगों को वोट देंगे तभी राजनीतिक पार्टियां भी ऐसे ही लोगों को टिकिट देगी। -पूनमचंद भंडारी, एडवोकेट महासचिव पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था

(Visited 318 times, 1 visits today)

Check Also

अभिनेता सोनू सूद की हाई वोल्टेज फिल्म ‘फतेह’ देशभर में रिलीज

झालावाड जिले के रायपुर निवासी शुभम व निखिल गुप्ता की स्टार्टअप कंपनी संभाल रही सोशल …

error: Content is protected !!