Thursday, 8 May, 2025

सीनियर सिटीजन को हवाई यात्रा में 50 फीसदी छूट

तोहफा – एयर इंडिया फ्लाइट में वरिष्ठ नागरिक एक वर्ष तक आधे किराए में कर सकते हैं हवाईयात्रा।

न्यूजवेव, नईदिल्ली।
60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन एयर इंडिया में 50 प्रतिशत किराए पर देशभर में सस्ती हवाईयात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं। एयर इंडिया के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि यात्री जन्मतिथी के सत्यापन के लिए वोटर आईडी, पासपोर्ट, डाइविंग लाइसंेस या सीनियर सिटीजन आईकार्ड में से एक आईडी अवश्य साथ रखें। ये रियायती हवाई टिकट भारतीय यात्रियों के लिए 1 वर्ष तक मान्य होंगे।

यह छूट इकोनाॅमी क्लास के मूल किराए पर दी जाएगी। पेसेंजर अपने टिकट यात्रा से 7 दिन पूर्व खरीद सकते हैं। यह छूट मिलने से सीनियर सीटिजन गर्मी की छुट्टियों में किसी तीर्थ स्थल या पर्यटक स्थलों तक सस्ती हवाई यात्रा कर सकेंगे।

यात्रियों के साथ 2 वर्ष से कम उम्र के पहले बच्चे को 1 हजार रू. राशि का कूपन दिया जाएगा। अन्य बच्चों को किराए में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। यात्रा रद्द करने पर नियमानुसार फीस कटौती के बाद राशि वापस मिलेगी।

newswavekota@gmail.com

(Visited 215 times, 1 visits today)

Check Also

हर पल खुश रहने के लिये नये दृष्टिकोण वाला शिविर 10 मई से कोटा में

न्यूजवेव@कोटा  सन टू ह्यूमन फाउंडेशन, धार द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम, तलवंडी में आगामी 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!